Deputy Commandant Exam 2025 के पेपर और आंसर की (Answer Key) With PDF And Online Exam Mode

Deputy Commandant Exam 2025 के पेपर और आंसर की (Answer Key) With PDF And Online Exam Mode, previous year questions paper online test, rspc Old paper

Deputy Commandant Exam 2025 Mock Test (Full Syllabus) Official Exam Paper With official answer key

राजस्थान Deputy Commandant Exam 2025 भर्ती परीक्षा की तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए हम लेकर आए हैं Paper का फ्री ऑनलाइन मॉक टेस्ट। इसमें Hindi And English के महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल हैं।

टेस्ट की विशेषताएँ:

  • ✅ नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित
  • ✅ तुरंत रिजल्ट और रैंक
  • ✅ नकारात्मक अंकन (Negative Marking)
  • ✅ दोस्तों के साथ चैलेंज शेयर करें

👇 टेस्ट शुरू करने के लिए नीचे 'Read More' पर क्लिक करें 👇

Loading...

Question Map

Attempted
Skipped
Pending
1948 में यूनाइटेड स्टेट ऑफ राजस्थान की राजधानी किस शहर को बनाया गया था?
(1) कोटा
(2) जयपुर
(3) उदयपुर
(4) अलवर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) उदयपुर [Ref: 18 अप्रैल 1948 को 'संयुक्त राजस्थान' (United State of Rajasthan) का गठन हुआ, जिसमें उदयपुर (मेवाड़) का विलय हुआ और उदयपुर को इसकी राजधानी बनाया गया।]
राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना से पूर्व की संस्थाओं को उनके नेताओं से सुमेलित कीजिए
(संस्था) — (नेता)
(A) पूणे सार्वजनिक सभा — (I) एम.वी. राघव चेरियार
(B) इण्डियन एसोसिएशन — (II) के.टी. तेलंग
(C) मद्रास महाजन सभा — (III) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन — (IV) महादेव गोविन्द रानाडे
सही उत्तर का चयन कीजिए -
(1) (A)-(III), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(II)
(2) (A)-(I), (B)-(IV), (C)-(II), (D)-(III)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(II)
(4) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(IV)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(II) [Ref: पूणे सार्वजनिक सभा - महादेव गोविन्द रानाडे; इण्डियन एसोसिएशन - सुरेन्द्रनाथ बनर्जी; मद्रास महाजन सभा - राघवाचेरियार; बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन - के.टी. तेलंग/फिरोजशाह मेहता।]
1912 में 'अखिल भारतीय मीणा क्षेत्रीय महासभा' का अधिवेशन कहाँ और किसके प्रयासों से आयोजित हुआ था?
(1) दिल्ली, सूरजभान बैरवा
(2) अलवर, झूथालाल
(3) जयपुर, भंवरलाल
(4) पूना, बिरधीचन्द
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) दिल्ली, सूरजभान बैरवा [Ref: मीणा समाज सुधार हेतु यह अधिवेशन दिल्ली में मुनि मगनसागर जी की प्रेरणा और श्री सूरजभान बैरवा आदि के प्रयासों से हुआ था।]
निम्नलिखित संस्थाओं में से किसकी स्थापना राजा राम मोहन राय ने की थी?
(A) आत्मीय सभा (B) ब्रह्म सभा (C) तत्वबोधिनी सभा (D) बान्धव सभा
सही कूट चुनिए
(1) केवल (A) और (B)
(2) केवल (B) और (C)
(3) केवल (A), (B) और (C)
(4) सभी (A), (B), (C) और (D)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) केवल (A) और (B) [Ref: राजा राम मोहन राय ने 1815 में 'आत्मीय सभा' और 1828 में 'ब्रह्म सभा' (बाद में ब्रह्म समाज) की स्थापना की। तत्वबोधिनी सभा देवेन्द्रनाथ टैगोर से संबंधित है।]
पंडित गोपीकृष्ण भट्ट किस कला के उस्ताद माने जाते हैं?
(1) ख्याल
(2) रम्मत
(3) तमाशा
(4) स्वांग
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) तमाशा [Ref: तमाशा लोकनाट्य शैली जयपुर की प्रसिद्ध है। भट्ट परिवार (गोपीकृष्ण भट्ट, बंशीधर भट्ट) इस कला के प्रमुख कलाकार हैं।]
किस गुहिल शासक ने इल्तुतमिश की सेना को भूताला की लड़ाई में पीछे धकेला था?
(1) समर सिंह
(2) तेज सिंह
(3) वैरी सिंह
(4) जैत्र सिंह
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) जैत्र सिंह [Ref: भूताला का युद्ध (लगभग 1227 ई.) मेवाड़ के शासक जैत्र सिंह और दिल्ली सुल्तान इल्तुतमिश के मध्य हुआ, जिसमें जैत्र सिंह विजयी रहे।]
राजस्थान की "पिछवाई" शैली की क्या विशेषताएं हैं?
(A) वैष्णव मंदिरों में राधा-कृष्ण एवं श्रीनाथजी के पीछे, श्रृंगार युक्त चित्र बनाये जाते हैं।
(B) "पिछवाई" सूती कपड़े पर एक ही आकार में बनाई जाती है।
(C) कोटा, बूंदी, किशनगढ़ और नाथद्वारा में यह शैली विभिन्न प्रकार की शैलियों में बनायी जाती है।
(D) इस्तेमाल किये जाने वाले मुख्य रंग हैं, हिंगलू, पियावड़ी, सफेदा, काजल, नील, हड़मच, अलक्तक, हराभाटा, सोने की स्याही, चाँदी के लिए कथिर।
सही कूट का चयन करें
(1) केवल (A), (B)
(2) केवल (C), (D)
(3) केवल (A), (C), (D)
(4) सभी (A), (B), (C), (D)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) केवल (A), (C), (D) [Ref: पिछवाई कला मुख्य रूप से नाथद्वारा (श्रीनाथजी) से संबंधित है, लेकिन इसका प्रभाव अन्य शैलियों में भी दिखता है। कथन (B) सही नहीं है क्योंकि यह विभिन्न आकारों में बनाई जाती है।]
अगरणी संस्कार सम्बन्धित है -
(1) गर्भ काल में शिशु सुरक्षा
(2) प्रथम बार शिशु को चावल की खीर खिलाना
(3) शिशु के मुँह में शहद और घी डालना
(4) शिशु के नाम का चुनाव
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) गर्भ काल में शिशु सुरक्षा [Ref: इसे 'सीमन्तोन्नयन' संस्कार भी कहा जाता है, जो गर्भवती स्त्री और गर्भस्थ शिशु की सुरक्षा व अमंगल से बचाव हेतु किया जाता है।]
महात्मा गाँधी के नमक कानून तोड़ो आंदोलन में समूह द्वारा किस वाद्ययंत्र का उपयोग हुआ था?
(1) तंबूरा
(2) तुरही
(3) हारमोनियम
(4) ढोल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) तंबूरा [Ref: भजन मंडलियों और सत्याग्रही समूहों द्वारा प्रायः तंबूरा (ततानपुरा) का प्रयोग रघुपति राघव राजा राम जैसे भजनों के गायन में किया जाता था।]
पृथ्वीराज चौहान के दरबार में शास्त्रार्थ और वाद-विवाद के आयोजन से संबन्धित निम्नलिखित में से कौनसा मंत्री था?
(1) वागीश्वर
(2) पृथ्वी भट्ट
(3) जयानक
(4) पद्यनाथ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) पद्यनाथ [Ref: पृथ्वीराज चौहान तृतीय के दरबार में पद्यनाथ (पद्मनाभ) एक प्रमुख मंत्री थे जो विद्वानों के सम्मेलनों और शास्त्रार्थ का दायित्व संभालते थे।]
बांसवाड़ा और डूंगरपुर आदिवासी इलाकों में प्रचलित दुकाको वाद्य की निम्न विशेषताएं हैं -
(A) दीपावली के दिनों में इस वाद्य को बजाया जाता है।
(B) इसे तूंबे या खोखली लकड़ी की सहायता से बनाया जाता है।
(C) वाद्य की प्रकृति अन्य लोक वाद्य "अपंग" या "भपंग" के समान है।
(D) इस वाद्य को डूचा, डुसका, डोसुका, डुचाको भी कहा जाता है।
सही कूट का चयन करें -
(1) केवल (A), (B)
(2) केवल (C), (D)
(3) केवल (A), (B), (D)
(4) सभी (A), (B), (C), (D)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) सभी (A), (B), (C), (D) [Ref: दुकाको वागड़ क्षेत्र (डूंगरपुर-बांसवाड़ा) में भील जनजाति का वाद्ययंत्र है। यह भपंग जैसा होता है और दीपावली के अवसर पर बजाया जाता है।]
भील समाज में 'हाई रखवी' विवाह कौनसा है?
(1) पिता द्वारा विवाह
(2) विधवा का देवर से विवाह
(3) विवाह से पूर्व वधु का वर के घर पहुंच जाना
(4) हाट बाजार में जीवन साथी का चयन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) हाट बाजार में जीवन साथी का चयन [Ref: भील जनजाति में मेलों या हाट बाजारों में जीवन साथी चुनने की परंपरा को 'हाई रखवी' या प्रेम विवाह के संदर्भ में देखा जाता है।]
हल्दीघाटी युद्ध के पश्चात्, महाराणा प्रताप ने मेवाड़ के मुगलों द्वारा जीते गए प्रदेशों में निम्न में से किनकों छोड़कर सभी पर अधिकार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी?
(A) माण्डलगढ़ (B) कुंभलगढ़ (C) चावण्ड (D) चित्तौड़
सही उत्तर का चयन कीजिए -
(1) (C) एवं (D)
(2) (B) एवं (C)
(3) (A) एवं (D)
(4) (A) एवं (B)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) (A) एवं (D) [Ref: महाराणा प्रताप ने दिवेर के युद्ध के बाद मेवाड़ के अधिकांश भाग (कुम्भलगढ़, चावण्ड, उदयपुर आदि) को पुनः जीत लिया था, परन्तु चित्तौड़गढ़ और माण्डलगढ़ मुगलों के अधीन ही रहे।]
स्वराज के सम्बन्ध में निम्न तथ्यों पर विचार कीजिए
(अ) बिपिन चन्द्र पाल के लिए, स्वराज का अर्थ था पूर्ण राजनीतिक स्वतन्त्रता।
(ब) बाल गंगाधर तिलक के लिए, स्वराज का अर्थ था प्रशासन पर भारतीय नियन्त्रण न की ब्रिटेन से पूर्ण सम्बन्ध विच्छेद।
उपरोक्त में से कौनसा / कौनसे कथन सही है / हैं?
(1) (अ) और (ब) दोनों सही हैं
(2) केवल (ब)
(3) केवल (अ)
(4) (अ) और (ब) दोनों गलत हैं
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) (अ) और (ब) दोनों सही हैं [Ref: उग्रवादी दल (जैसे बिपिन चंद्र पाल) पूर्ण स्वतंत्रता चाहते थे, जबकि तिलक ने होमरूल आंदोलन के दौरान डोमिनियन स्टेटस या घरेलू प्रशासन पर जोर दिया था।]
मिट्टी की एक नारी कलाकृति जिसके सिर के पीछे दो वेणियाँ एवं सिर पर पगड़ी धारण किए है, कहाँ से प्राप्त हुई थी?
(1) बैराठ
(2) रैढ़
(3) कालीबंगा
(4) आहड़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) रैढ़ [Ref: रैढ़ (टोंक), जिसे प्राचीन भारत का टाटानगर भी कहा जाता है, से अनेक मृण्मूर्तियां (मिट्टी की मूर्तियां) प्राप्त हुई हैं जिनमें यह विशिष्ट नारी कलाकृति शामिल है।]
'चुन्नी' आभूषण महिलाओं द्वारा कहां पहना जाता है?
(1) नाक
(2) कान
(3) सिर
(4) हाथ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) नाक [Ref: चुन्नी, चॉप, लोंग, नथ, कांटा आदि राजस्थानी महिलाओं द्वारा नाक में पहने जाने वाले प्रमुख आभूषण हैं।]
पश्चिमी राजस्थान में कबीर से पूर्व निर्गुण भक्ति द्वारा दलित वर्ग को किस महिला संत ने भक्ति का मार्ग दिखाया था?
(1) करमैती बाई
(2) रूपादे
(3) मीरा
(4) सहजोबाई
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) रूपादे [Ref: रूपादे, रावल मल्लीनाथ जी की पत्नी थीं। उन्होंने पश्चिमी राजस्थान में छूआछूत मिटाने और निर्गुण भक्ति का प्रचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।]
निम्नांकित राजस्थानी बोलियों को उनके क्षेत्र से सुमेलित कीजिए
(बोलियाँ) — (क्षेत्र)
(A) खेराड़ी — (I) दक्षिणी राजस्थानी
(B) निमाड़ी — (II) दक्षिण-पूर्वी राजस्थानी
(C) राजावाटी — (III) पश्चिमी राजस्थानी
(D) सोंडवाड़ी — (IV) मध्य-पूर्वी राजस्थानी
सही उत्तर का चयन कीजिए -
(1) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(III), (D)-(IV)
(2) (A)-(I), (B)-(IV), (C)-(III), (D)-(II)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(I), (D)-(II) (Note: Based on official key mapping to Option 3, but Option 3 in paper text reads differently. Correct match implies: Kheradi-Mix, Nimari-South, Rajawati-East/Jaipur, Sondwadi-SE)]
(4) (A)-(IV), (B)-(II), (C)-(I), (D)-(III)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) [Ref: बोर्ड की उत्तर कुंजी के अनुसार विकल्प 3 सही है। निमाड़ी को दक्षिणी राजस्थानी (मालवी का रूप) और राजावाटी (ढूँढाड़ी) को मध्य-पूर्वी राजस्थान से जोड़ा जाता है।]
स्वामी दयानन्द सरस्वती ने राजनैतिक जागरण के लिए इनमें से किस तत्व पर बल नहीं दिया?
(1) स्वाध्याय
(2) स्वराज
(3) स्वदेशी
(4) स्वधर्म
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) स्वाध्याय [Ref: स्वामी दयानंद सरस्वती ने मुख्य रूप से चार स्तंभों: 'स्वराज', 'स्वदेशी', 'स्वधर्म' और 'स्वभाषा' पर बल दिया था। 'स्वाध्याय' व्यक्तिगत आध्यात्मिक उन्नति का विषय है।]
कोटा जिले में सीताबाड़ी के मेले में आने वाले श्रद्धालु किस कुण्ड में चढ़ावा नहीं देते?
(1) भरत कुण्ड
(2) लक्ष्मण कुण्ड
(3) सूरज कुण्ड
(4) सीता कुण्ड
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) भरत कुण्ड [Ref: सीताबाड़ी (केलेवाड़ा, बारां) में लक्ष्मण कुण्ड, सूरज कुण्ड और सीता कुण्ड प्रमुख पवित्र स्नान स्थल हैं। प्रश्न में 'कोटा जिला' उल्लेखित है जो पुराना संदर्भ हो सकता है, वर्तमान में यह बारां में है।]
मध्ययुगीन राजस्थानी वात साहित्य पर निम्नांकित में से किन विद्वानों ने महत्त्वपूर्ण कार्य किया हैं?
(A) लक्ष्मी कुमारी चुंडावत (B) एल.पी. टेस्सीटोरी (C) मनोहर शर्मा (D) श्रीलाल नथमल जोशी
सहीं उत्तर का चयन कीजिए -
(1) (A), (C) एवं (D)
(2) (A), (B) एवं (D)
(3) (A), (B), (C) एवं (D)
(4) (C) एवं (D)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) (A), (B), (C) एवं (D) [Ref: ये सभी विद्वान राजस्थानी साहित्य, लोककथाओं और 'वात' साहित्य के संरक्षण और लेखन से जुड़े हुए हैं।]
चित्तौड़गढ़ के श्रृंगार चंवरी मंदिर के विषय में निम्न कथनों में से कौनसे सही हैं?
(अ) यह पार्श्वनाथ जैन मंदिर है।
(ब) इनमें 'अष्टापद' व्यवस्था में मूर्तियाँ रखी हैं।
(स) इसके प्रवेश द्वार पर गंगा-यमुना की मूर्तियाँ हैं।
(द) इस मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य भण्डारी बेला ने किया।
सही उत्तर चुनिए -
(1) केवल (ब), (स) और (द)
(2) केवल (अ) और (द)
(3) केवल (अ), (ब) और (द)
(4) केवल (अ), (स) और (द)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) केवल (ब), (स) और (द) [Ref: श्रृंगार चंवरी मंदिर मुख्यत: शांतिनाथ जी को समर्पित माना जाता है (अतः 'अ' पूर्णतः सटीक नहीं है), इसका निर्माण भंडारी बेलका (कुंभा के कोषाध्यक्ष) ने करवाया था।]
उदयपुर राज्य ने 1919 में बिजोलिया किसान आन्दोलनकारियों की शिकायतों की सुनवाई के लिए एक आयोग गठित किया। निम्नलिखित में से कौन उस आयोग का सदस्य नहीं था?
(1) अफजल अली
(2) बिन्दुलाल भट्टाचार्य
(3) अमर सिंह
(4) महादेव भाई
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) महादेव भाई [Ref: अप्रैल 1919 में गठित बिंदुलाल भट्टाचार्य आयोग के सदस्य थे: बिंदुलाल भट्टाचार्य, हाकिम अफजल अली और ठाकुर अमर सिंह।]
लंगा गायक निम्न में से किन रागों में राजस्थानी गीत गाते हैं?
(A) मांड, सूब, आसा
(B) सामेरी, सोरठ, तोड़ी
(C) काफी, सिंधी, भैरवी
(D) खमायची, गूंड, मल्हार
सही कूट का चयन करें -
(1) केवल (A)
(2) केवल (B), (C)
(3) केवल (A), (D)
(4) उपरोक्त (A), (B), (C), (D)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) उपरोक्त (A), (B), (C), (D) [Ref: लंगा समुदाय पश्चिमी राजस्थान की एक पेशेवर गायक जाति है जो इन सभी विविध रागों में लोकगीत गाते हैं।]
जसनाथी सिद्धों को 'निशान नक्करा' सहित पूरे भारत में घूमने का ताम्रपत्र किस बादशाह ने प्रदान किया?
(1) शाहजहाँ
(2) औरंगजेब
(3) जहांगीर
(4) अकबर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) औरंगजेब [Ref: मुगल बादशाह औरंगजेब जसनाथी संप्रदाय के सिद्धों के चमत्कारों से प्रभावित था और उसने उन्हें नगाड़े और निशान के साथ प्रचार करने की अनुमति दी थी।]
भारत में अगर कोई उत्तर से दक्षिण की ओर यात्रा करे, तो उसे निम्नलिखित पर्वतों की श्रृंखला का क्या क्रम दिखाई देगा?
(1) अजन्ता, विन्ध्या, सतपुड़ा
(2) विन्ध्या, सतपुड़ा, अजन्ता
(3) सतपुड़ा, विन्ध्या, अजन्ता
(4) अजन्ता, सतपुड़ा, विन्ध्या
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_0](start_span)[span_1](start_span)
उत्तर: (2) विन्ध्या, सतपुड़ा, अजन्ता [Ref: उत्तर से दक्षिण का सही क्रम: विंध्याचल पर्वत (मध्य भारत), उसके दक्षिण में सतपुड़ा श्रेणी, और फिर महाराष्ट्र में अजंता की पहाड़ियाँ आती हैं।][span_0](end_span)[span_1](end_span)
सेट-I को सेट-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिए
(खनिज) — (खनन क्षेत्र)
(A) लौह अयस्क — (i) सागवा
(B) मैग्नीज़ — (ii) अक्वाली
(C) सीसा एवं जस्ता — (iii) नानावास
(D) ताँबा — (iv) जोपार
सही उत्तर का चयन कीजिए -
(1) (A)-(ii), (B)-(iii), (C)-(iv), (D)-(i)
(2) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(ii)
(3) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)
(4) (A)-(iv), (B)-(iii), (C)-(ii), (D)-(i)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_2](start_span)[span_3](start_span)
उत्तर: (2) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(ii) [Ref: लौह अयस्क: नानावास (झुंझुनू/सीकर बेल्ट), मैग्नीज़: सागवा (बांसवाड़ा), सीसा-जस्ता: जोपार, ताँबा: अक्वाली।][span_2](end_span)[span_3](end_span)
राजस्थान में निम्नलिखित में से किस स्थान पर काँच उद्योग की इकाई स्थापित नहीं है?
(1) भिवाड़ी
(2) बहरोड़
(3) धौलपुर
(4) करौली
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_4](start_span)[span_5](start_span)
उत्तर: (4) करौली [Ref: धौलपुर (हाई-टेक प्रिसिजन ग्लास वर्क्स), भिवाड़ी (सेंट गोबेन), और बहरोड़ में काँच की इकाइयाँ हैं, लेकिन करौली में प्रमुख काँच उद्योग स्थापित नहीं है।][span_4](end_span)[span_5](end_span)
निम्नलिखित में से कौनसा कथन "राजस्थान के घग्गर मैदान" के संदर्भ में सही नहीं है?
(1) घग्गर नदी के पाट को स्थानीय स्तर पर 'नाली' कहा जाता है।
(2) वर्तमान में यह मैदान सिंचित व उर्वर है।
(3) यह राजस्थान के भौतिक विभाग के अर्द्धशुष्क मैदानी उपविभाग में आता है।
(4) हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों के एक-तिहाई क्षेत्र पर इसका विस्तार है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों के एक-तिहाई क्षेत्र पर इसका विस्तार है। [Ref: यह मैदान गंगानगर और हनुमानगढ़ के लगभग 75% भाग (तीन-चौथाई) को कवर करता है, न कि केवल एक-तिहाई को। [span_6](start_span)[span_7](start_span)अन्य सभी कथन सही हैं।][span_6](end_span)[span_7](end_span)
ट्रिवार्था के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, राजस्थान का कौनसा प्रदेश 'Caw' जलवायु प्रकार वाला है?
(1) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र/प्रदेश
(2) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र/प्रदेश
(3) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र/प्रदेश
(4) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र/प्रदेश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_8](start_span)[span_9](start_span)
उत्तर: (1) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र/प्रदेश [Ref: ट्रिवार्था के अनुसार 'Caw' (उष्णकटिबंधीय आर्द्र शुष्क जलवायु) डूंगरपुर, बांसवाड़ा और हाड़ौती के दक्षिण-पूर्वी भागों में पाई जाती है।][span_8](end_span)[span_9](end_span)
निम्नांकित में से कौनसी रॉक फॉस्फेट की खान है?
(1) रिषभदेव तथा नाथरा की पाल
(2) नीमच माता तथा झामर कोटड़ा
(3) मावली तथा मानपुरा
(4) मोहनगढ़ तथा सलूम्बर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) नीमच माता तथा झामर कोटड़ा [Ref: झामर कोटड़ा (उदयपुर) रॉक फॉस्फेट की सबसे बड़ी खान है। [span_10](start_span)[span_11](start_span)नीमच माता भी उदयपुर में रॉक फॉस्फेट से संबंधित क्षेत्र है।][span_10](end_span)[span_11](end_span)
"भारत के विशाल मैदान" के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे कथन सही है/हैं?
(A) हिमालय की तलहटी से दक्षिण की ओर जलोढ़ की औसत गहराई कम हो जाती है।
(B) पंजाब-राजस्थान में मैदान असम की तुलना में अधिक चौड़े हैं।
(C) मैदान अत्यन्त मन्द ढाल प्रवणता वाला है।
(1) (A), (B) और (C)
(2) केवल (A)
(3) केवल (B)
(4) केवल (A) और (B)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) (A), (B) और (C) [Ref: तीनों कथन सही हैं। पश्चिम में मैदान चौड़े हैं और पूर्व (असम) की ओर संकरे हो जाते हैं। [span_12](start_span)[span_13](start_span)ढाल बहुत मंद है।][span_12](end_span)[span_13](end_span)
2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से कौनसा जनसंख्या के आधार पर राज्यों के समूहों के सही अवरोही क्रम को दर्शाता है?
(1) मेघालय, मणिपुर, नागालैण्ड, मिज़ोरम
(2) नागालैण्ड, मणिपुर, मिज़ोरम, मेघालय
(3) मिज़ोरम, मणिपुर, मेघालय, नागालैण्ड
(4) मेघालय, मणिपुर, मिज़ोरम, नागालैण्ड
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_14](start_span)[span_15](start_span)
उत्तर: (1) मेघालय, मणिपुर, नागालैण्ड, मिज़ोरम [Ref: 2011 जनगणना जनसंख्या: मेघालय (~29.6 लाख), मणिपुर (~28.5 लाख), नागालैंड (~19.7 लाख), मिजोरम (~10.9 लाख)।][span_14](end_span)[span_15](end_span)
कृषि सांख्यकी 2022-23 के अनुसार, राजस्थान में सर्वाधिक जौ उत्पादित करने वाला जिला था -
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) भरतपुर
(4) जोधपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) जयपुर [Ref: जौ (Barley) उत्पादन में जयपुर, श्रीगंगानगर और सीकर अग्रणी जिले हैं। [span_16](start_span)[span_17](start_span)2022-23 के आंकड़ों के अनुसार जयपुर शीर्ष उत्पादक रहा।][span_16](end_span)[span_17](end_span)
जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में पुरुषों तथा महिलाओं की साक्षरता दर क्या थी?
(1) 79.2-53.2
(2) 80.2-51.2
(3) 81.2-53.8
(4) 79.2-52.1
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_18](start_span)[span_19](start_span)
उत्तर: (4) 79.2-52.1 [Ref: 2011 की जनगणना में राजस्थान की कुल साक्षरता 66.1% थी, जिसमें पुरुष साक्षरता 79.2% और महिला साक्षरता 52.1% थी।][span_18](end_span)[span_19](end_span)
ढांग श्रेणी, डुंडवा श्रेणी तथा चुरिया घाट पहाड़ियाँ किसका भाग हैं?
(1) ट्रांस हिमालय
(2) लघु हिमालय
(3) शिवालिक श्रेणी
(4) आंतरिक हिमालय
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_20](start_span)[span_21](start_span)
उत्तर: (3) शिवालिक श्रेणी [Ref: ये सभी श्रेणियाँ शिवालिक हिमालय (बाह्य हिमालय) का हिस्सा हैं, जो नेपाल और उत्तराखंड/उत्तर भारत के क्षेत्रों में विस्तृत हैं।][span_20](end_span)[span_21](end_span)
राजस्थान में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(1) 1931
(2) 1934
(3) 1930
(4) 1932
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_22](start_span)[span_23](start_span)
उत्तर: (4) 1932 [Ref: राजस्थान की पहली चीनी मिल 'दी मेवाड़ शुगर मिल्स' (भोपालसागर, चित्तौड़गढ़) की स्थापना 1932 में निजी क्षेत्र में की गई थी।][span_22](end_span)[span_23](end_span)
कौनसा सुमेलित नहीं है?
(झील का नाम) — (स्थिति)
(1) गैब सागर झील — बाँसवाड़ा
(2) सिलिसेढ़ झील — अलवर
(3) गढ़ीसर झील — जैसलमेर
(4) कोलायत झील — बीकानेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) गैब सागर झील — बाँसवाड़ा [Ref: गैब सागर झील (एडवर्ड सागर) डूंगरपुर जिले में स्थित है, न कि बांसवाड़ा में।]
निम्नलिखित नदियों में से वो कौनसी तीन नदियाँ हैं जो माण्डलगढ़ के पास, जिला भीलवाड़ा, राजस्थान में संगम बनाती हैं?
(1) मेनाल, खारी, बण्डी
(2) बनास, खारी, सोम
(3) बनास, मेनाल, बेड़च
(4) खारी, बण्डी, बेड़च
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_26](start_span)[span_27](start_span)
उत्तर: (3) बनास, मेनाल, बेड़च [Ref: भीलवाड़ा के मांडलगढ़ (बिगोद) के पास बनास, बेड़च और मेनाल नदियों का त्रिवेणी संगम होता है।][span_26](end_span)[span_27](end_span)
निम्नलिखित में से कौनसी सहायक नदियाँ ब्रह्मपुत्र के दाएं किनारे पर मिलती हैं?
(A) सुबनसिरी (B) कामेंग (C) बूढ़ी दिहिंग (D) धनसिरी (दक्षिण) (E) संकोश
कूट -
(1) (A), (B), (C), (D) और (E)
(2) (C), (D) और (E)
(3) (A), (B) और (E)
(4) (A), (C) और (D)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) (A), (B) और (E) [Ref: सुबनसिरी, कामेंग, और संकोश दाएँ किनारे (Right Bank) की सहायक नदियाँ हैं। [span_28](start_span)[span_29](start_span)बूढ़ी दिहिंग और धनसिरी (दक्षिण) बाएँ किनारे (Left Bank) से मिलती हैं।][span_28](end_span)[span_29](end_span)
निम्नलिखित में से कौनसा अरावली श्रेणी का सर्वाधिक ऊँचा शिखर है?
(1) खो
(2) रघुनाथगढ़
(3) अचलगढ़
(4) कुम्भलगढ़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) अचलगढ़ [Ref: अचलगढ़ (सिरोही) की ऊँचाई 1380 मी. है। [span_30](start_span)[span_31](start_span)अन्य की ऊँचाई: कुम्भलगढ़ (1224 मी.), रघुनाथगढ़ (1055 मी.), खो (920 मी.)।][span_30](end_span)[span_31](end_span)
"मिश्रित पर्णपाती वन" राजस्थान के निम्नलिखित जिलों के किस युग्म में अधिकतर पाये जाते हैं?
(1) उदयपुर - कोटा
(2) सीकर - चूरू
(3) हनुमानगढ़ - बीकानेर
(4) पाली - जालौर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_32](start_span)[span_33](start_span)
उत्तर: (1) उदयपुर - कोटा [Ref: मिश्रित पर्णपाती वन (Mixed Deciduous Forests) राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों (उदयपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सिरोही) में मुख्य रूप से पाए जाते हैं।][span_32](end_span)[span_33](end_span)
राजस्थान के डूंगरपुर तथा बाँसवाड़ा जिलों में अधिकांशतः निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदा पाई जाती है?
(1) लाल लोम मृदा
(2) पर्वतीय मृदा
(3) पीली-भूरी मृदा
(4) नवीन भूरी मृदा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_34](start_span)[span_35](start_span)
उत्तर: (1) लाल लोम मृदा [Ref: दक्षिणी राजस्थान (विशेषकर डूंगरपुर और बांसवाड़ा) में लाल लोमी मिट्टी (Red Loam Soil) की प्रधानता है जो मक्का की खेती के लिए उपयुक्त है।][span_34](end_span)[span_35](end_span)
राजस्थान में मक्का की कौनसी एक किस्म नहीं है?
(1) नवज्योत
(2) धवल
(3) माही-कंचन
(4) आर.सी.बी.-911
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) आर.सी.बी.-911 [Ref: माही कंचन, माही धवल, और नवज्योत मक्का की उन्नत किस्में हैं। [span_36](start_span)[span_37](start_span)RCB-911 बाजरा की किस्म है (RKB/RCB series)।][span_36](end_span)[span_37](end_span)
1991-2001 और 2001-2011 के दशकों के बीच भारत की जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर में लगभग कितना अन्तर था?
(1) - 5.90 प्रतिशत
(2) - 3.84 प्रतिशत
(3) - 4.50 प्रतिशत
(4) - 2.89 प्रतिशत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) - 3.84 प्रतिशत [Ref: 1991-2001 में वृद्धि दर ~21.54% थी और 2001-2011 में घटकर ~17.7% रह गई। [span_38](start_span)[span_39](start_span)अंतर लगभग 3.84% की गिरावट का है।][span_38](end_span)[span_39](end_span)
डग-गंगधार उच्च प्रदेश, राजस्थान के किस भौतिक विभाग के अन्तर्गत आते हैं?
(1) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(2) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
(3) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(4) पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_40](start_span)[span_41](start_span)
उत्तर: (2) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश [Ref: डग-गंगधार उच्च भूमि झालावाड़ जिले में स्थित है, जो हाड़ौती पठार (दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश) का भाग है।][span_40](end_span)[span_41](end_span)
कोपन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, 'Amw' जलवायु भारत के किस भाग में पायी जाती है?
(1) उत्तर-पूर्वी राज्यों में
(2) तमिलनाडु तट
(3) जम्मू और कश्मीर
(4) केरल तट
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_42](start_span)[span_43](start_span)
उत्तर: (4) केरल तट [Ref: कोपेन के वर्गीकरण में 'Amw' (लघु शुष्क ऋतु वाली मानसूनी जलवायु) भारत के पश्चिमी तट, विशेषकर केरल और कोंकण तट पर पाई जाती है।][span_42](end_span)[span_43](end_span)
निम्न में से कौनसा एक सुमेलित नहीं है?
(सीमेंट इकाई) — (जिला)
(1) जे.के. सीमेंट — उदयपुर
(2) हिन्दुस्तान सीमेंट — कोटा
(3) अम्बूजा सीमेंट — पाली
(4) ए.सी.सी. लिमिटेड — बूँदी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) हिन्दुस्तान सीमेंट — कोटा [Ref: जे.के. सीमेंट की इकाई निम्बाहेड़ा/उदयपुर क्षेत्र में है, एसीसी लाखेरी (बूंदी) में है, और अंबुजा राबड़ियावास (पाली) में है। हिन्दुस्तान सीमेंट का मुख्य संबंध उदयपुर (डबोक) से रहा है, न कि कोटा से।]
भारत के किस जनगणना वर्ष में जनसंख्या घनत्व में सर्वाधिक निरपेक्ष वृद्धि अंकित की गई थी?
(1) 1991
(2) 2011
(3) 2001
(4) 1981
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_46](start_span)[span_47](start_span)
उत्तर: (3) 2001 [Ref: 1991 से 2001 के बीच जनसंख्या घनत्व में निरपेक्ष वृद्धि सबसे अधिक दर्ज की गई थी।][span_46](end_span)[span_47](end_span)
राजस्थान में 2001-2011 के मध्य किस जिले में दशकीय जनसंख्या प्रतिशत वृद्धि दर परिवर्तन सबसे कम अंकित किया गया?
(1) गंगानगर
(2) झुंझुनू
(3) पाली
(4) बांसवाड़ा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
[span_48](start_span)[span_49](start_span)
उत्तर: (1) गंगानगर [Ref: 2001-2011 के दशक में श्रीगंगानगर जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम (10.0%) रही।][span_48](end_span)[span_49](end_span)
विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 की धारा 25 (5) के अनुसार शब्दावली 'नकदी' से अभिप्रेत है -
(I) किसी भी करेन्सी में सिक्के या नोट
(II) पोस्टल ऑर्डर
(III) यात्री चेक्स
(IV) बैंकर्स ड्राफ्ट
सही उत्तर का चयन कीजिए -
(1) केवल (I) एवं (IV)
(2) केवल (I), (II) एवं (III)
(3) केवल (I) एवं (II)
(4) (I), (II), (III) एवं (IV)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) (I), (II), (III) एवं (IV) [Ref: UAPA 1967 की धारा 25(5) के तहत 'नकदी' (Cash) की परिभाषा व्यापक है, जिसमें ये सभी (सिक्के, नोट, पोस्टल ऑर्डर, ट्रैवलर चेक, बैंक ड्राफ्ट आदि) शामिल हैं।]
राजस्थान विधानसभा में, लोक महत्त्व के किसी विषय पर स्थगन प्रस्ताव की सूचना जिस दिन प्रस्ताव करना है, उस दिन की बैठक प्रारंभ होने से पूर्व, निम्नलिखित में से किसे नहीं दी जाती है?
(1) विधानसभा के प्रमुख सचिव को
(2) संबंधित मंत्री को
(3) सदन के नेता को
(4) अध्यक्ष को
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) सदन के नेता को [Ref: स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion) के लिए अध्यक्ष, संबंधित मंत्री और विधानसभा सचिव को सूचना देना आवश्यक होता है, लेकिन सदन के नेता को अलग से सूचना देना अनिवार्य नहीं है।]
जनवरी 2025 में राजस्थान हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के तौर पर किसे नियुक्त किया गया?
(1) चंचल मिश्रा
(2) सौम्या गुप्ता
(3) प्रमिल कुमार माथुर
(4) चंद्र प्रकाश श्रीमाली
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) चंचल मिश्रा [Ref: जनवरी 2025 में न्यायिक अधिकारी चंचल मिश्रा को राजस्थान उच्च न्यायालय का नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया।]
भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद राज्य से, खास तौर पर, न सिर्फ आय में बल्कि प्रतिष्ठा, सुविधाओं और अवसरों की असमानता को कम करने के प्रयास की अपेक्षा करता है, जिससे उद्देशिका में उल्लेखित आर्थिक न्याय के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके?
(1) अनुच्छेद 38(2)
(2) अनुच्छेद 38(1)
(3) अनुच्छेद 39 (ख)
(4) अनुच्छेद 39क
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) अनुच्छेद 38(2) [Ref: 44वें संविधान संशोधन (1978) द्वारा जोड़ा गया अनुच्छेद 38(2) राज्य को आय, प्रतिष्ठा, सुविधाओं और अवसरों की असमानता को कम करने का निर्देश देता है।]
भारतीय संविधान की विशेषताओं और जिन विदेशी संविधानों से वे प्रभावित हुई हैं, उनके संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए -
(I) राज्यसभा में सदस्यों का मनोनयन — आयरिश संविधान
(II) सुप्रीम कोर्ट की सलाहकारी अधिकारिता — कनाडाई संविधान
(III) व्यापार, वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता — ऑस्ट्रेलियाई संविधान
उपर्युक्त में से कितने सही सुमेलित है/हैं?
(1) केवल (II)
(2) केवल (III)
(3) केवल (I)
(4) (I), (II) और (III)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) (I), (II) और (III) [Ref: तीनों युग्म सही सुमेलित हैं। राज्यसभा मनोनयन आयरलैंड से, सलाहकारी अधिकारिता कनाडा से और व्यापार की स्वतंत्रता ऑस्ट्रेलिया से ली गई है।]
भारत के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों, व उनके कार्यकाल के सन्दर्भ में सूची-I का सूची-II के साथ मिलान कीजिए एवं नीचे दिए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये -
(i) ब्रजेश मिश्रा — (a) 2004-2005
(ii) जे.एन. दीक्षित — (b) 2005-2010
(iii) एम.के. नारायणन — (c) 1998-2004
(iv) शिवशंकर मेनन — (d) 2010-2014
कूट -
(1) (i)-(b), (ii)-(d), (iii)-(a), (iv)-(c)
(2) (i)-(c), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(d)
(3) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(b), (iv)-(a)
(4) (i)-(c), (ii)-(b), (iii)-(a), (iv)-(d)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) (i)-(c), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(d) [Ref: ब्रजेश मिश्रा पहले NSA थे (1998-2004)। जे.एन. दीक्षित (2004-05), एम.के. नारायणन (2005-10), और शिवशंकर मेनन (2010-14)।]
कॉलम I को कॉलम II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए -
(A) अनुच्छेद 126 — (i) उच्चतम न्यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति
(B) अनुच्छेद 127 — (ii) उच्चतम न्यायालय का अभिलेख न्यायालय होना
(C) अनुच्छेद 128 — (iii) कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति की नियुक्ति
(D) अनुच्छेद 129 — (iv) तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति
कूट -
(1) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(ii)
(2) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iv), (D)-(iii)
(3) (A)-(ii), (B)-(iii), (C)-(iv), (D)-(i)
(4) (A)-(iv), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(i)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) (A)-(iii), (B)-(iv), (C)-(i), (D)-(ii) [Ref: अनुच्छेद 126: कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश; अनुच्छेद 127: तदर्थ न्यायाधीश; अनुच्छेद 128: सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति; अनुच्छेद 129: अभिलेख न्यायालय।]
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) निम्नलिखित में से किस प्रावधान के तहत स्थापित किया गया था?
(1) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 में संशोधन कर एक वैधानिक रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के माध्यम से
(2) गृह मंत्रालय के अधीन, भारत सरकार द्वारा जारी एक कार्यकारी अधिसूचना के माध्यम से
(3) संसद द्वारा अधिनियम संख्या 31, वर्ष 2020 के माध्यम से, गृह मंत्रालय के अधीन प्रशासित
(4) संसद द्वारा अधिनियम संख्या 19, वर्ष 2019 के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय के अधीन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) संसद द्वारा अधिनियम संख्या 31, वर्ष 2020 के माध्यम से, गृह मंत्रालय के अधीन प्रशासित [Ref: राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय अधिनियम, 2020 (Act No. 31 of 2020) द्वारा इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया है।]
निम्न में से किस वाद में, भारत के उच्चतम न्यायालय ने यह धारित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर रोक लगानी चाहिए, चूंकि संविधान के अनुच्छेद 21 के अधीन गारण्टी किया गया मूल अधिकार उपबन्ध करता है कि धूम्रपान न करने वाले लोग सम्यक विधिक प्रक्रिया के बिना ही अपने जीवन के अधिकार से वंचित किए जायेंगे?
(1) मुरली एस. देवड़ा बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया, 2002
(2) रत्तीराम बनाम स्टेट ऑफ मध्य प्रदेश, 2012
(3) रामलीला मैदान बनाम होम सेक्रेटरी, यूनियन ऑफ इण्डिया, 2012
(4) स्टेट ऑफ पंजाब बनाम दलबीर सिंह, 2012
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) मुरली एस. देवड़ा बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया, 2002 [Ref: इस ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।]
कोई निरोधादेश जिसकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 12 के अधीन पुष्टि की गयी है, के अनुसार कोई व्यक्ति जो निरुद्ध हुआ, की अधिकतम अवधि -
(1) निरोध के दिनांक से तीन माह रहेगी।
(2) निरोध के दिनांक से दो वर्ष रहेगी।
(3) निरोध के दिनांक से बारह माह रहेगी।
(4) निरोध के दिनांक से छह माह रहेगी।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) निरोध के दिनांक से दो वर्ष रहेगी। [Ref: आयोग की उत्तर कुंजी (Key) के अनुसार विकल्प 2 सही माना गया है।]
वामपंथी उग्रवादियों के विरुद्ध, भारतीय सुरक्षा बलों के द्वारा निम्नलिखित में से कौनसे अभियान संचालित किए गए?
(I) ऑपरेशन रेड हंट (II) ऑपरेशन ऑक्टोपस (III) ऑपरेशन डबल बुल (IV) ऑपरेशन चक्रबंधा
सही विकल्प चुनिये -
(1) केवल (I) एवं (III) सही हैं।
(2) केवल (II) एवं (III) सही हैं।
(3) केवल (II), (III) एवं (IV) सही हैं।
(4) (I), (II), (III) एवं (IV) सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) केवल (II), (III) एवं (IV) सही हैं। [Ref: ऑपरेशन ऑक्टोपस, डबल बुल, और चक्रबंधा हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए प्रमुख अभियान हैं। 'रेड हंट' मीडिया द्वारा दिया गया नाम था जिसे सरकार आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल नहीं करती।]
निम्नलिखित में से कौनसे राजस्थान के गृह विभाग के डिवीजन हैं?
(i) वीज़ा (ii) जेल (iii) मानवाधिकार (iv) सुरक्षा-I
सही विकल्प चुनिए -
(1) (i), (ii), (iii) और (iv)
(2) केवल (ii) और (iv)
(3) केवल (i), (ii) और (iv)
(4) केवल (ii), (iii) और (iv)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) (i), (ii), (iii) और (iv) [Ref: राजस्थान गृह विभाग के अंतर्गत ये सभी अनुभाग/प्रकोष्ठ (Visa, Jail, Human Rights, Security) कार्य करते हैं।]
भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवालय की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है?
(1) प्रधानमंत्री
(2) रक्षा मंत्री
(3) गृह मंत्री
(4) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) प्रधानमंत्री [Ref: राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं। आयोग की की (Key) के अनुसार उत्तर (1) है।]
निम्नलिखित में से किसे अगस्त 2024 में भारत का कैबिनेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है?
(1) राजीव गौबा
(2) मनोज गोविल
(3) पराग जैन
(4) टी.वी. सोमनाथन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) टी.वी. सोमनाथन [Ref: अगस्त 2024 में राजीव गौबा के स्थान पर टी.वी. सोमनाथन को भारत का कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया।]
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की निम्नलिखित में से किस धारा के अन्तर्गत 'सलाहकार बोर्ड के गठन' का उल्लेख किया गया है?
(1) धारा 8
(2) धारा 5
(3) धारा 9
(4) धारा 5 क
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) धारा 9 [Ref: NSA 1980 की धारा 9 (Section 9) में सलाहकार बोर्ड (Advisory Board) के गठन का प्रावधान है।]
राजस्थान के निम्नलिखित संभागों और उनमें स्थित जिलों के सन्दर्भ में कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(सम्भाग) — (जिलों की संख्या)
(1) अजमेर — 6
(2) भरतपुर — 5
(3) जोधपुर — 7
(4) उदयपुर — 7
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) जोधपुर — 7 [Ref: आयोग की की (Key) के अनुसार विकल्प 3 को सही उत्तर (असंगत युग्म) माना गया है। जोधपुर संभाग में 6 जिले हैं (जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर ग्रामीण)।]
निम्नलिखित में से किस सशस्त्र पुलिस बल को भारत - भूटान सीमा की सुरक्षा का अधिदेश प्राप्त है?
(1) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
(2) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
(3) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
(4) असम राइफल्स (एआर)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) [Ref: SSB को भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।]
भारत की 'क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा' में 'सागर' (SAGAR) के विषय में दिए गए कथनों का परीक्षण कीजिए -
(I) सागर का अर्थ है 'सिक्योरिटी एण्ड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन'।
(II) यह पहल भारत द्वारा 12 मार्च 2015 को शुरू की गई।
(III) इस पहल का उद्देश्य हिन्द महासागर क्षेत्र में समुद्री सहयोग के लिए भू-राजनीतिक ढांचा स्थापित करना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / से कथन सही है/हैं?
(1) (I), (II) व (III) सही हैं।
(2) केवल (I) व (II) सही हैं।
(3) केवल (I) व (III) सही हैं।
(4) केवल (II) व (III) सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) (I), (II) व (III) सही हैं। [Ref: SAGAR (Security and Growth for All in the Region) भारत की हिंद महासागर के लिए रणनीतिक दृष्टि है, जिसे 2015 में मॉरीशस में पीएम मोदी द्वारा घोषित किया गया था।]
भारत के राष्ट्रपति के पद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
(i) राष्ट्रपति के पद में किसी भी कारण से रिक्ति उत्पन्न होने पर, उस रिक्ति को भरने हेतु चुनाव रिक्ति की तिथि से छः माह के भीतर कराया जाना आवश्यक है।
(ii) निर्वाचित व्यक्ति, अनुच्छेद 56 के प्रावधानों के अधीन, अपने चुने जाने की तारीख से पांच वर्ष की पूरी अवधि तक पद धारण करने का हकदार होगा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौनसा / से सही है/हैं?
(1) केवल (i)
(2) केवल (ii)
(3) न तो (i) नाही (ii)
(4) (i) और (ii) दोनों
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) केवल (i) [Ref: कथन (ii) गलत है क्योंकि राष्ट्रपति 'अपने पद ग्रहण करने की तारीख से' 5 वर्ष तक पद धारण करते हैं, न कि 'चुने जाने की तारीख' से।]
राजस्थान के राज्यपाल, राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स के ... हैं।
(1) उपाध्यक्ष
(2) अध्यक्ष
(3) संरक्षक
(4) चेयरपर्सन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) संरक्षक [Ref: राज्य के राज्यपाल 'राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स' के मुख्य संरक्षक (Chief Patron/Patron) होते हैं।]
निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक समय तक राजस्थान के मुख्य सचिव के पद पर कार्य किया?
(1) मीठा लाल मेहता
(2) विपिन बिहारी लाल माथुर
(3) भगवत सिंह मेहता
(4) सुंदर लाल खुराना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) भगवत सिंह मेहता [Ref: भगवत सिंह मेहता राजस्थान के मुख्य सचिव रहे जिनका कार्यकाल सबसे लंबा (1958 से 1964 तक, लगभग 6 वर्ष) रहा।]
भारत सरकार के कार्यों के आवंटन संबंधी नियमों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
(i) भारत सरकार (कार्य आवंटन) नियम, 1961 (AoB Rules) को भारत के संविधान के अनुच्छेद 77(3) के अधीन बनाया गया है।
(ii) कार्य आवंटन नियम (AoB Rules) की प्रथम अनुसूची में मंत्रालयों, विभागों... का विवरण दिया गया है, जबकि द्वितीय अनुसूची में ... आवंटित कार्यों का उल्लेख किया गया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौनसा / से सही है/हैं?
(1) केवल (i)
(2) केवल (ii)
(3) (i) और (ii) दोनों
(4) न तो (i) ना ही (ii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) (i) और (ii) दोनों [Ref: अनुच्छेद 77(3) राष्ट्रपति को कार्य आवंटन के नियम बनाने की शक्ति देता है और 1961 के नियमों की अनुसूचियाँ मंत्रालयों और उनके कार्यों को परिभाषित करती हैं।]
विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन अधिनियम, 2019 से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
(I) इसमें व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में नामित करने का प्रावधान जोड़ा गया है।
(II) यह राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (NIA) के महानिदेशक को आतंकवाद से अर्जित सम्पत्तियां कुर्क करने का अधिकार देता है।
(III) यह केवल डीएसपी और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों को इस एक्ट के अन्तर्गत मामलों की जांच करने का अधिकार देता है।
सही विकल्प चुनिये -
(1) केवल (I) एवं (III) सही हैं।
(2) केवल (II) एवं (III) सही हैं।
(3) केवल (I) एवं (II) सही हैं।
(4) (I), (II) एवं (III) सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) केवल (I) एवं (II) सही हैं। [Ref: कथन (III) गलत है क्योंकि 2019 के संशोधन ने NIA के इंस्पेक्टर (Inspector) रैंक के अधिकारियों को भी जांच करने का अधिकार दिया है।]
राजस्थान के निम्नलिखित पूर्व मुख्यमन्त्रियों को उनके कार्यकाल के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए -
(I) जय नारायण व्यास (II) जगन्नाथ पहाड़िया (III) हीरा लाल देवपुरा (IV) बरकतुल्लाह खान
सही विकल्प चुनिए -
(1) (I), (III), (II), (IV)
(2) (IV), (III), (II), (I)
(3) (I), (II), (III), (IV)
(4) (I), (IV), (II), (III)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) (I), (IV), (II), (III) [Ref: जय नारायण व्यास (1951-54), बरकतुल्लाह खान (1971-73), जगन्नाथ पहाड़िया (1980-81), हीरा लाल देवपुरा (1985)।]
भारत के नागरिकों को मौलिक कर्त्तव्यों की शिक्षा देने के सुझावों को कार्यान्वित करने के लिए 1998 में किस समिति की नियुक्ति की गयी थी?
(1) रंगनाथ मिश्रा समिति
(2) जे.एस. वर्मा समिति
(3) वी.आर. कृष्णा अय्यर समिति
(4) के.जी. बालकृष्णन समिति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) जे.एस. वर्मा समिति [Ref: 1998 में गठित जस्टिस वर्मा समिति को नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के क्रियान्वयन (Operationalisation of Fundamental Duties) हेतु सुझाव देने का कार्य सौंपा गया था।]
कॉलम-A में दिए गए वन्यजीव अभ्यारण्यों को कॉलम-B में उनके सही स्थान के साथ सुमेलित कीजिए -
(i) रामगढ़ विषधारी — (A) उदयपुर
(ii) बन्ध बरेठा — (B) बूंदी
(iii) बस्सी — (C) चित्तौड़गढ़
(iv) फुलवारी की नाल — (D) भरतपुर
कूट -
(1) (i)-(C), (ii)-(D), (iii)-(A), (iv)-(B)
(2) (i)-(D), (ii)-(C), (iii)-(A), (iv)-(B)
(3) (i)-(A), (ii)-(B), (iii)-(D), (iv)-(C)
(4) (i)-(B), (ii)-(D), (iii)-(C), (iv)-(A)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) (i)-(B), (ii)-(D), (iii)-(C), (iv)-(A) [Ref: रामगढ़ विषधारी (बूंदी), बन्ध बरेठा (भरतपुर), बस्सी (चित्तौड़गढ़), फुलवारी की नाल (उदयपुर)।]
निम्नलिखित तत्वों में से कौनसा अधिकांश व्यावसायिक प्रकाश उत्सर्जक डायोड (एलईडी) में प्रयुक्त अर्धचालक यौगिक का एक मुख्य घटक है?
(1) जर्मेनियम (Ge)
(2) स्ट्रोंशियम (Sr)
(3) सिलिकन (Si)
(4) गैलियम (Ga)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) गैलियम (Ga) [Ref: LED बनाने में गैलियम आर्सेनाइड (GaAs) और गैलियम फॉस्फाइड (GaP) जैसे यौगिकों का व्यापक उपयोग होता है।]
जब अमोनिया गैस का पानी में विलेय किया जाता है, तो एक उत्क्रमणीय अभिक्रिया होती है -
$NH_{4} + H_{2}O \rightleftharpoons NH_{4}^{+} + OH^{-}$
इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(A) अमोनिया एक क्षारक है चूंकि यह विलयन में हाइड्रोक्साइड आयन उत्पन्न करती है।
(B) इस विलयन का pH 7 है।
(C) साम्य में मिश्रण में हाइड्रोक्साइड आयनों का योगदान करने पर और अधिक अमोनिया उत्पन्न होती है।
उपरोक्त कथनों में से कौनसा / कौनसे कथन सही है/हैं?
(1) केवल (B) तथा (C)
(2) (A), (B) तथा (C)
(3) केवल (A) तथा (C)
(4) केवल (A)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) केवल (A) तथा (C) [Ref: अमोनिया क्षारीय है (pH > 7), इसलिए कथन (B) गलत है। Le Chatelier के सिद्धांत के अनुसार, OH- आयन (उत्पाद) बढ़ाने पर अभिक्रिया पीछे की ओर (Backwards) जाएगी, जिससे अधिक अमोनिया बनेगी।]
तड़ित (लाइटनिंग फ्लैश) में विद्युत क्षेत्र की कोटि (V/m में) लगभग होती है -
(1) $10^{5}$
(2) $10^{-3}$
(3) $10^{1}$
(4) $10^{2}$
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) $10^{5}$ [Ref: बादलों में विद्युत विसर्जन (Lightning breakdown) के लिए हवा की डाइइलेक्ट्रिक स्ट्रेंथ लगभग $3 \times 10^6$ V/m होती है, जो $10^5$ से $10^6$ की कोटि में आता है।]
बायोटेक्नोलॉजी की निम्नलिखित घटनाओं को उनके घटित होने के क्रम में व्यवस्थित करें:
(A) पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन
(B) गोल्डन राइस
(C) डॉली भेड़
(1) (B)→(A)→(C)
(2) (A)→(C)→(B)
(3) (B)→(C)→(A)
(4) (A)→(B)→(C)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) (A)→(C)→(B) [Ref: PCR (1983 - Kary Mullis), डॉली भेड़ (1996), गोल्डन राइस (1999/2000 के आसपास विकसित)।]
बीटी कपास (MON531) में जेनेटिक इंजीनियरिंग (जीन अभियांत्रिकी) के माध्यम से प्रविष्ट किये गए निम्नलिखित जीनों में से किसे चयनात्मक सूचक (मार्कर) के रूप में उपयोग किया जाता है?
(1) Cry2Ab2
(2) Cry1Ac
(3) NPT II
(4) CheY
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) NPT II [Ref: NPT II (Neomycin Phosphotransferase II) जीन का उपयोग एंटीबायोटिक प्रतिरोध मार्कर के रूप में किया जाता है ताकि रूपांतरित कोशिकाओं की पहचान की जा सके।]
निम्नलिखित में से किस क्रिया (जेस्चर) का उपयोग किसी टचस्क्रीन मोबाइल फोन में चित्र का आकार बढ़ाने के लिए किया जाता है?
(1) एक बार टैप कर होल्ड करें
(2) स्वाइप करें
(3) डबल टैप करें
(4) खींचें
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) डबल टैप करें [Ref: यद्यपि 'Pinch to Zoom' सबसे आम है, लेकिन विकल्पों में 'डबल टैप' (Double Tap) भी ज़ूम-इन करने का एक मानक जेस्चर है। आयोग ने विकल्प 3 माना है।]
धातु के एक अकेले सिक्के का द्रव्यमान 34g है। ऐसे तीन सिक्के अब एक मापक सिलेंडर में डाले जाते हैं, जिसमें $30~cm^{3}$ पानी है। मापक सिलेंडर का पाठ्यांक बढ़कर $42~cm^{3}$ हो जाता है। धातु का घनत्व क्या है?
(1) $0.81~g/cm^{3}$
(2) $8.5~g/cm^{3}$
(3) $2.8~g/cm^{3}$
(4) $7.5~g/cm^{3}$
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) $8.5~g/cm^{3}$ [Ref: कुल द्रव्यमान = $34 \times 3 = 102$ g. आयतन विस्थापन = $42 - 30 = 12$ cm³. घनत्व = $102/12 = 8.5$ g/cm³.]
कौनसा विटामिन मनुष्यों में प्रमुख रूप से आयरन अवशोषण के लिये आवश्यक है?
(1) विटामिन A
(2) विटामिन C
(3) विटामिन E
(4) विटामिन B
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) विटामिन C [Ref: विटामिन C (एस्कॉर्बिक एसिड) भोजन से नॉन-हीम आयरन के अवशोषण को बढ़ाता है।]
बीमारी "माइसेटिज्म" संबंधित है-
(1) गाजर विषाक्तता से
(2) मशरूम विषाक्तता से
(3) फूलगोभी विषाक्तता से
(4) आलू विषाक्तता से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) मशरूम विषाक्तता से [Ref: माइसेटिज्म (Mycetism) जहरीले मशरूम/कवक के सेवन से होने वाली विषाक्तता (Mushroom Poisoning) है।]
अमीनो अम्लों के ज्विटर आयनिक रूप के लिए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही विकल्प चुनिए
कथन (A) : यह उदासीन है।
कथन (B) : यह उभयधर्मी व्यवहार दर्शाता है।
(1) कथन (A) और (B) दोनों असत्य हैं।
(2) केवल कथन (B) सत्य है।
(3) केवल कथन (A) सत्य है।
(4) कथन (A) और (B) दोनों सत्य हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) कथन (A) और (B) दोनों सत्य हैं। [Ref: ज्विटर आयन (Zwitterion) में धनात्मक और ऋणात्मक दोनों आवेश होते हैं, जिससे कुल आवेश शून्य (उदासीन) होता है और यह अम्ल व क्षार दोनों से क्रिया (उभयधर्मी) कर सकता है।]
कथन (A): प्रदूषण, वायु, भूमि, जल या मिट्टी के भौतिक, रासायनिक या जैविक गुणधर्मी में कोई भी अवांछनीय परिवर्तन है।
कथन (B): पर्यावरणीय प्रदूषण को नियन्त्रित करने के लिए भारत सरकार ने केवल मिट्टी की गुणवत्ता की सुरक्षा व सुधार के लिए पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 पारित किया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा / से सही है/हैं?
(1) (A) व (B) दोनों गलत हैं।
(2) (A) सही है लेकिन (B) गलत है।
(3) (A) सही नहीं है लेकिन (B) सही है।
(4) (A) व (B) दोनों सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) (A) सही है लेकिन (B) गलत है। [Ref: पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 व्यापक है और यह केवल मिट्टी ही नहीं, बल्कि वायु, जल और संपूर्ण पर्यावरण की सुरक्षा के लिए है।]
एक विद्यार्थी एक तन्तु (फिलामेंट) बल्ब को 220V एसी (ac) आपूर्ति से प्रकाशित करने के लिए एक ट्रांसफॉर्मर का उपयोग करता है। बल्ब के लिए अधिकतम वोल्टता अनुमतांक 6.0V है। प्राथमिक कुंडली में 300 फेरे और द्वितीयक में 20 फेरे हैं। क्या होता है जब परिपथ को चालू किया जाता है?
(1) बल्ब सामान्य चमक से प्रकाशित होता है।
(2) बल्ब बिल्कुल भी प्रकाशित नहीं होता है।
(3) बल्ब क्षणिक रूप से बहुत तेज प्रकाशित होता है तथा फिर बुझ जाता है।
(4) बल्ब बहुत मंद प्रकाशित होता है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) बल्ब क्षणिक रूप से बहुत तेज प्रकाशित होता है तथा फिर बुझ जाता है। [Ref: $V_s = V_p \times (N_s/N_p) = 220 \times (20/300) = 14.66$ V. चूंकि 14.66V बल्ब की रेटिंग (6V) से बहुत ज्यादा है, बल्ब फ्यूज हो जाएगा।]
एकीकृत परिपथों (IC) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही विकल्प चुनिए।
कथन (A): यदि 10 से अधिक लेकिन 100 से कम गेट हैं, तो IC को वृहद् स्तर एकीकरण (LSI) IC कहा जाता है।
कथन (B): यदि 100 से अधिक गेट हैं, तो IC को अतिवृहद् स्तर एकीकरण (VLSI) IC कहा जाता है।
(1) कथन (A) और (B) दोनों सत्य हैं।
(2) कथन (A) और (B) दोनों असत्य हैं।
(3) केवल कथन (B) सत्य है।
(4) केवल कथन (A) सत्य है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) कथन (A) और (B) दोनों असत्य हैं। [Ref: 10-100 गेट्स MSI (Medium Scale) होते हैं (LSI नहीं)। VLSI में सामान्यतः 1000 से अधिक गेट्स होते हैं (केवल 100 से अधिक को LSI कहा जाता है)।]
कॉलम-A में दिए गए नामों को कॉलम-B में उनकी संगत विटामिन प्रकारों से सुमेलित कीजिए -
(a) सायनोकोबैलामिन — (i) B12
(b) राइबोफ्लेविन — (ii) B2
(c) बायोटिन — (iii) B7
(1) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(ii)
(2) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(i)
(3) (a)-(iii), (b)-(ii), (c)-(i)
(4) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii) [Ref: सही सुमेलन: सायनोकोबैलामिन (B12), राइबोफ्लेविन (B2), बायोटिन (B7)।]
निम्नलिखित में से पक्षियों के किस समूह में वे प्रजातियाँ शामिल हैं जिनके लिए राजस्थान उनके वैश्विक आबादी का सबसे महत्त्वपूर्ण या लगभग-स्थानिक (near-endemic) हिस्सा रखता है, विशेषकर अरावली एवं थार क्षेत्रों में?
(1) श्वेत-गर्दन वाली टिट एवं लाल स्परफाउल
(2) लाल स्परफाउल एवं हरी मुनिआ
(3) श्वेत-गर्दन वाली टिट एवं गोडावण
(4) गोडावण एवं हरी मुनिआ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) श्वेत-गर्दन वाली टिट एवं लाल स्परफाउल [Ref: व्हाइट-नेप्ड टिट (White-naped Tit) और रेड स्परफाउल (Red Spurfowl) मुख्य रूप से अरावली और पश्चिमी भारत के स्थानिक पक्षी हैं।]
ब्लॉकचेन आधारित क्रिप्टोकरेंसी में पद 'माइनिंग' है -
(1) लेनदेन की प्रतिलिपि बनाने की प्रक्रिया।
(2) गलत लेनदेन को पूर्ववत करने की प्रक्रिया।
(3) लेनदेन को प्रमाणित करने की प्रक्रिया।
(4) अनिर्धारित लंबाई के डाटा को नियत लंबाई में बदलने की प्रक्रिया।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) लेनदेन को प्रमाणित करने की प्रक्रिया। [Ref: माइनिंग का मुख्य कार्य ब्लॉकचेन नेटवर्क पर लेनदेन (Transactions) को सत्यापित (Validate/Authenticate) करना और उन्हें लेजर में जोड़ना है।]
DRAM और SRAM के लिए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही विकल्प चुनिए
कथन (A): SRAM का उपयोग कैश (Cache) में किया जाता है।
कथन (B): DRAM, SRAM से तेज़ है।
(1) कथन (A) और (B) दोनों असत्य हैं।
(2) केवल कथन (B) सत्य है।
(3) केवल कथन (A) सत्य है।
(4) कथन (A) और (B) दोनों सत्य हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) केवल कथन (A) सत्य है। [Ref: SRAM (Static RAM) तेज और महंगी होती है, इसलिए इसका उपयोग कैश मेमोरी में होता है। DRAM (Dynamic RAM) धीमी होती है।]
संकेतों के प्रसारण के लिए आवश्यक बैंड विस्तार के लिए निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही विकल्प चुनें।
कथन (A) : वाणिज्यिक दूरभाष संचार में वाक् संकेत के लिए 2800 Hz बैंड विस्तार की आवश्यकता होती है।
कथन (B): टीवी संकेत प्रसारण के लिए सामान्यतः 6 MHz बैंड विस्तार आवंटित किया जाता है।
(1) केवल कथन (A) सही है।
(2) दोनों कथन (A) व (B) सही हैं।
(3) केवल कथन (B) सही है।
(4) दोनों कथन (A) व (B) गलत हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) दोनों कथन (A) व (B) सही हैं। [Ref: वाक् (Speech) के लिए ~300-3100Hz (2800Hz बैंडविड्थ) और टीवी वीडियो सिग्नल के लिए ~6 MHz बैंडविड्थ मानक है।]
मानव हाथ में अस्थियों की सही संख्या कितनी होती है?
(1) 5 मणिबंधिकाएं, 7 करभिकाएं एवं 15 अंगुलास्थियां
(2) 8 मणिबंधिकाएं, 5 करभिकाएं एवं 14 अंगुलास्थियां
(3) 5 मणिबंधिकाएं, 8 करभिकाएं एवं 14 अंगुलास्थियां
(4) 8 मणिबंधिकाएं, 5 करभिकाएं एवं 15 अंगुलास्थियां
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) 8 मणिबंधिकाएं, 5 करभिकाएं एवं 14 अंगुलास्थियां [Ref: हाथ में 8 कार्पल्स (Carpals/मणिबंधिकाएं), 5 मेटाकार्पल्स (Metacarpals/करभिकाएं) और 14 फैलेन्जेस (Phalanges/अंगुलास्थियां) होती हैं।]
किन्हीं किण्वकों (एंजाइमों) के लिए यह पाया गया है कि वे pH 1.5-3 के माध्यमों में सर्वाधिक सक्रिय होते हैं, आहार नाल के किस भाग में यह किण्वक (एंजाइम) सर्वाधिक सक्रिय होते हैं?
(1) मुख
(2) बड़ी आँत
(3) आमाशय
(4) छोटी आँत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) आमाशय [Ref: pH 1.5-3 अत्यधिक अम्लीय माध्यम है, जो मानव शरीर में आमाशय (Stomach) में पाया जाता है (जैसे पेप्सिन एंजाइम)।]
1980 के बाद से, विश्व के कुछ स्थानों में सल्फर डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन 90% घटा है। उत्सर्जनों में इस कमी का मुख्य कारण क्या है?
(1) पवन चक्कियों की संख्या में वृद्धि
(2) कोयला आधारित पावर स्टेशनों की संख्या में कमी
(3) सड़कों पर कारों की कम संख्या
(4) कम ज्वालामुखी परिघटनाएं
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) कोयला आधारित पावर स्टेशनों की संख्या में कमी [Ref: कोयला दहन SO2 का मुख्य स्रोत है। कोयले के उपयोग में कमी या फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन (FGD) तकनीक के कारण SO2 उत्सर्जन घटा है।]
तत्व X के एक पिंड को चाकू से काटा जा सकता है। इसकी जल के साथ अभिक्रिया में X तैरता है तथा पिघल जाता है। X क्या है?
(1) कॉपर (तांबा)
(2) मैगनीशियम
(3) पोटैशियम
(4) कैल्शियम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) पोटैशियम [Ref: पोटैशियम (K) एक क्षार धातु है जो इतनी मुलायम होती है कि चाकू से काटी जा सकती है। यह पानी से हल्का होता है और अभिक्रिया के दौरान उत्पन्न उष्मा से पिघल जाता है।]
बुझे हुए चूने के विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने में किया जाता है। सफेदी करने के दो-तीन दिन बाद दीवारों पर चमक आ जाती है। इसका कारण ... की एक पतली परत का निर्माण है -
(1) कैल्शियम ऑक्साइड
(2) कैल्शियम क्लोराइड
(3) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
(4) कैल्शियम कार्बोनेट
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) कैल्शियम कार्बोनेट [Ref: बुझा हुआ चूना (Ca(OH)2) हवा में मौजूद CO2 से क्रिया करके कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3) बनाता है, जिससे दीवारों पर चमक आती है।]
एक जादूगर शो के दौरान अपवर्तनांक $n = 1.51$ वाले काँच के लेंस को द्रव की एक द्रोणिका में गायब कर देता है, द्रव का अपवर्तनांक है -
(1) 1.51 से अधिक
(2) 1.51 से कम
(3) अपर्याप्त जानकारी
(4) 1.51 के बराबर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) 1.51 के बराबर [Ref: यदि लेंस और द्रव का अपवर्तनांक समान हो, तो प्रकाश बिना मुड़े सीधा निकल जाएगा, जिससे लेंस द्रव में अदृश्य हो जाएगा।]
कथन : (I) कुछ कुत्ते, चूहे हैं। (II) सभी चूहे, पेड़ हैं। (III) कुछ पेड़, कुत्ते नहीं हैं।
निष्कर्ष : (I) कुछ पेड़, कुत्ते हैं। (II) सभी कुत्ते, पेड़ हैं। (III) सभी चूहे, कुत्ते हैं। (IV) कोई पेड़, कुत्ता नहीं है।
कौनसा / से निष्कर्ष अनुसरण करता / करते है/हैं?
(1) केवल (I), (III) तथा (IV) अनुसरण करते हैं।
(2) केवल (I) तथा (II) अनुसरण करते हैं।
(3) केवल (II) तथा (III) अनुसरण करते हैं।
(4) केवल (I) अनुसरण करता है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) केवल (I) अनुसरण करता है। [Ref: वेन आरेख के अनुसार, चूँकि 'कुछ कुत्ते चूहे हैं' और 'सभी चूहे पेड़ हैं', तो कुत्तों और पेड़ों का हिस्सा आपस में मिलेगा (Intersection)। अतः 'कुछ पेड़ कुत्ते हैं' (निष्कर्ष I) सत्य है। अन्य निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य नहीं हैं।]
निम्न चित्र में - (मेहनती लोग: वर्ग, स्नातक: वृत्त, ग्रामीण: त्रिभुज)
ऐसे लोगों की संख्या जो स्नातक एवं मेहनती लोग तो हैं, लेकिन ग्रामीण जनसंख्या से नहीं हो, हैं -
(1) 2
(2) 3
(3) 7
(4) 8
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) 8 [Ref: स्नातक (वृत्त) और मेहनती (वर्ग) का उभयनिष्ठ भाग (Common Area) जिसमें ग्रामीण (त्रिभुज) शामिल न हो, वह संख्या 8 है।]
एक व्यक्ति एक बिंदु से उत्तर-पूर्व की ओर चलना प्रारंभ करता है तथा 130मी. चलता है। उसके पश्चात वह दक्षिण की ओर मुड़कर 50 मी. चलता है। उसके पश्चात वह दायें मुड़कर 160मी. चलता है। अब वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?
(1) 110मी.
(2) 80मी.
(3) 20मी.
(4) 40मी.
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) 40मी. [Ref: पाइथागोरस त्रिक (5, 12, 13) का उपयोग करें। उत्तर-पूर्व 130m का अर्थ है (120m पूर्व, 50m उत्तर)। फिर 50m दक्षिण (वापस 0 पर), फिर दायें (पश्चिम) 160m। कुल विस्थापन: पूर्व 120 - पश्चिम 160 = -40m (पश्चिम)। दूरी 40 मीटर।]
कथन : क्या ओटीटी (OTT) सामग्री पर सेंसरशिप होनी चाहिए?
तर्क : (I) हाँ, अनेक ओटीटी (OTT) कार्यक्रमों में अभद्र भाषा, हिंसा तथा अश्लीलता का इस्तेमाल किया जाता है।
(II) नहीं, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है।
आपको तय करना है कि उनमें से कौनसा/से तर्क प्रबल है/हैं?
(1) दोनों तर्क (I) तथा (II) प्रबल हैं।
(2) केवल तर्क (II) प्रबल है।
(3) न तो तर्क (I) ना ही तर्क (II) प्रबल है।
(4) केवल तर्क (I) प्रबल है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) दोनों तर्क (I) तथा (II) प्रबल हैं। [Ref: तर्क I सामाजिक प्रभाव और नियमन की आवश्यकता को दर्शाता है, जबकि तर्क II संवैधानिक अधिकारों (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) की बात करता है। दोनों ही अपने परिप्रेक्ष्य में प्रबल तर्क हैं।]
कथन : किसी राष्ट्र की आर्थिक सम्पन्नता उसके मानव संसाधनों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।
अभिधारणा : (I) भारत एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है जैसे-जैसे इसके मानव संसाधनों की गुणवत्ता बढ़ रही है।
(II) प्रत्येक देश का आर्थिक समृद्धि को प्राप्त करने का अभिलषित लक्ष्य होता है।
कौनसी अभिधारणा/एं कथन में निहित है/हैं?
(1) केवल (II) निहित है।
(2) केवल (I) निहित है।
(3) न तो (I) नाही (II) निहित है।
(4) दोनों (I) तथा (II) निहित हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) केवल (I) निहित है। [Ref: कथन में मानव संसाधन की गुणवत्ता और आर्थिक संपन्नता का सीधा संबंध बताया गया है, जो अभिधारणा I में भारत के संदर्भ में लागू होता है।]
दी गई आकृति में एक पासे की तीन स्थितियाँ दी गई हैं -
(1) 2, 5, 3
(2) 5, 1, 6
(3) 1, 4, ?
पासे को देखकर, 4 के विपरीत फलक पर संख्या है -
(1) 6
(2) 5
(3) 2
(4) 1
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) 2 [Ref: आयोग की उत्तर कुंजी के अनुसार विकल्प (3) सही है, जिसका मान '2' है।]
छः व्यक्ति A, B, C, D, E तथा F (सभी के मुंह उत्तर दिशा की ओर) एक सीधी रेखा में बैठे हुए हैं... केवल एक व्यक्ति D तथा B के मध्य बैठा है, तो B के ठीक दायीं ओर कौन बैठा है?
(1) F
(2) C
(3) A
(4) E
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) E [Ref: व्यवस्था: D - A - B - E - F - C. अतः B के ठीक दायीं ओर E बैठा है।]
कथन : शहर के वार्ड 'A' में बड़ी संख्या में घातक बीमारी डेंगू से पीड़ित लोग पाये गये।
कार्यवाही : (I) शहर के नगरपालिका प्राधिकरण को वार्ड 'A' में एंटी-लार्वा रसायन BTI का व्यापक छिड़काव करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।
(II) क्षेत्र के लोगों को मच्छरों के काटने से बचने के लिए कदम उठाने की सलाह दी जानी चाहिए।
(1) केवल कार्यवाही (I) की जानी चाहिए।
(2) केवल कार्यवाही (II) की जानी चाहिए।
(3) न तो कार्यवाही (I) ना ही कार्यवाही (II) की जानी चाहिए।
(4) दोनों कार्यवाही (I) व (II) की जानी चाहिए।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) दोनों कार्यवाही (I) व (II) की जानी चाहिए। [Ref: समस्या के निवारण (छिड़काव) और बचाव (सलाह) दोनों ही कदम आवश्यक और तार्किक हैं।]
कथन : यदि सभी खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से खेलते हैं, तो टीम मैच अवश्य जीतेगी। टीम ने मैच जीत लिया है।
निष्कर्ष : (I) सभी खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से खेले।
(II) कुछ खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेले।
(1) न तो निष्कर्ष (I) ना ही निष्कर्ष (II) अनुसरण करता है।
(2) केवल निष्कर्ष (II) अनुसरण करता है।
(3) केवल निष्कर्ष (I) अनुसरण करता है।
(4) दोनों निष्कर्ष (I) व (II) अनुसरण करते हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) केवल निष्कर्ष (I) अनुसरण करता है। [Ref: आयोग की उत्तर कुंजी के अनुसार विकल्प (3) सही माना गया है।]
निम्न विकल्पों में से असंगत को छांटिए -
(1) हैण्डबॉल
(2) वॉलीबॉल
(3) बास्केटबॉल
(4) शतरंज
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) शतरंज [Ref: शतरंज (Chess) एक इंडोर बोर्ड गेम है, जबकि अन्य सभी (हैण्डबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल) शारीरिक सक्रियता वाले आउटडोर/कोर्ट गेम्स हैं।]
निम्न आकृति में त्रिभुजों की संख्या है -
(1) 28
(2) 26
(3) 25
(4) 27
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) 25 [Ref: आयोग की उत्तर कुंजी के अनुसार आकृति में कुल 25 त्रिभुज हैं।]
5 लोग एक पंक्ति में दक्षिण की ओर मुंह करके बैठे हैं। Y, X के बायें है, W, Z के दायें बैठा है। V, X के दायें है तथा W, Y के बायें बैठा है। यदि Z एक सिरे पर बैठा हो, तो मध्य में कौन बैठा है?
(1) W
(2) X
(3) V
(4) Y
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) Y [Ref: दक्षिण दिशा में मुख होने पर दायां-बायां उल्टा होता है। व्यवस्था: V - X - Y - W - Z (दर्शक के अनुसार)। मध्य में Y बैठा है।]
नीचे दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं?
(1) 17
(2) 18
(3) 16
(4) 19
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) 16 [Ref: आयोग की उत्तर कुंजी के अनुसार दी गई आकृति में वर्गों की संख्या 16 है।]
यहां, कुछ वेन आरेख दिये गये हैं। कौनसा आरेख व्यापक रूप में त्रिभुज, विषमबाहु त्रिभुज तथा समकोण त्रिभुज को निरूपित करता है?
(1) [बड़ा वृत्त, जिसके अंदर दो प्रतिच्छेदी वृत्त]
(2) [तीन अलग वृत्त]
(3) [एक के अंदर एक वृत्त]
(4) [अन्य]
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) [Ref: सभी विषमबाहु और समकोण 'त्रिभुज' (बड़ा वृत्त) के अंदर आएंगे। कुछ समकोण त्रिभुज विषमबाहु भी हो सकते हैं, इसलिए दोनों छोटे वृत्त आपस में प्रतिच्छेद (Intersect) करेंगे।]
अनुक्रम का अगला पद है
3, 10, 29, 66, 127, ?
(1) 188
(2) 236
(3) 216
(4) 218
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) 218 [Ref: पैटर्न: $n^3 + 2$। $1^3+2=3, 2^3+2=10, 3^3+2=29, 4^3+2=66, 5^3+2=127$। अगला पद: $6^3+2 = 216+2 = 218$।]
छः व्यक्ति A, B, C, D, E तथा F एक रेल के III-टायर डिब्बे में यात्रा कर रहे हैं... मध्य की सीटों पर हैं -
(1) D तथा E
(2) B तथा E
(3) A तथा E
(4) B तथा D
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) B तथा E [Ref: नीचे (Lower): C, F। ऊपर (Upper): A, D (D, B के ऊपर है, B मिडिल है)। मध्य (Middle): B और शेष बचा E।]
दिये गये विकल्पों में से असंगत को छांटिए -
(1) सौंफ
(2) मूंगफली
(3) सरसों
(4) अजवायन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) मूंगफली [Ref: मूंगफली (Groundnut) जमीन के अंदर उगती है, जबकि सौंफ, सरसों और अजवायन पौधे के ऊपर लगते हैं। साथ ही मूंगफली एक तिलहन/फली है जबकि अन्य मुख्यत: मसाले हैं।]
नीचे दिये गये चित्र में... विलुप्त अक्षर है -
(C, P -> 48), (S, E -> 95), (T, ? -> 160), (P, K -> 176)
(1) L
(2) D
(3) H
(4) I
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) H [Ref: तर्क: अक्षर के क्रमांक का गुणनफल। T(20) × ? = 160. ? = 8. आठवां अक्षर 'H' होता है।]
कथन : (I) कुछ पुरुष शिक्षित हैं। (II) शिक्षित व्यक्ति छोटे परिवारों को प्राथमिकता देते हैं।
निष्कर्ष : (I) सभी छोटे परिवार शिक्षित हैं। (II) कुछ पुरुष छोटे परिवारों को प्राथमिकता देते हैं।
(1) या तो (I) या (II) अनुसरण करता है।
(2) केवल (I) अनुसरण करता है।
(3) केवल (II) अनुसरण करता है।
(4) न तो (I) ना ही (II) अनुसरण करता है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) केवल (II) अनुसरण करता है। [Ref: चूंकि कुछ पुरुष शिक्षित हैं और सभी शिक्षित व्यक्ति छोटा परिवार चाहते हैं, इसलिए वे 'कुछ पुरुष' भी छोटा परिवार चाहेंगे।]
चार मित्र A, B, C तथा D ताश के पत्ते खेल रहे हैं। A तथा B जोड़ीदार हैं। D का मुंह उत्तर दिशा में है। यदि A का मुंह पश्चिम दिशा में हो, तो इनमें से किसका मुंह दक्षिण में है?
(1) B
(2) सूचना अपर्याप्त है
(3) C
(4) D
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) C [Ref: ताश में जोड़ीदार आमने-सामने बैठते हैं। D (उत्तर) का जोड़ीदार C होगा, जिसका मुंह दक्षिण की ओर होगा।]
वर्णमाला श्रृंखला CGK, OSW, AEI, ? को पूर्ण करने के लिए प्रश्न चिन्ह के स्थान को भरने के लिए... कौनसा विकल्प उचित है?
(1) MQU
(2) NQU
(3) MPT
(4) NPT
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) MQU [Ref: +12 का पैटर्न है। A(+12) = M, E(+12) = Q, I(+12) = U. अतः MQU सही उत्तर है।]
श्रेणी $\sqrt{6}$, $3(\sqrt{\frac{3}{2}})$, $2(\sqrt{6})$, $5(\sqrt{\frac{3}{2}})$ ... का अगला पद है -
(1) $2(\sqrt{6})$
(2) $6(\sqrt{3})$
(3) $6(\sqrt{2})$
(4) $3(\sqrt{6})$
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) $3(\sqrt{6})$ [Ref: पदों को सरल करने पर: $1\sqrt{6}, 1.5\sqrt{6}, 2\sqrt{6}, 2.5\sqrt{6}$। अगला पद $3\sqrt{6}$ होगा।]
यदि एक निश्चित कूट भाषा में, 'SEARCH' को 'TCDNHB' ... और 'EITHER' को 'FGWDJL' ... तो 'AUGUST' को किस प्रकार कूट किया जायेगा?
(1) BSKRXN
(2) BSKQYW
(3) BSJSYW
(4) BSJQXN
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) BSJQXN [Ref: पैटर्न: +1, -2, +3, -4, +5, -6। A(+1)B, U(-2)S, G(+3)J, U(-4)Q, S(+5)X, T(-6)N।]
A, B, C, D, E और F उत्तर दिशा की ओर मुंह करके एक पंक्ति में... बैठे हैं। A और B ठीक बीच में हैं तथा E और F, पंक्ति के दोनों किनारों पर हैं। C, E के ठीक बाएं ओर बैठा है... F के ठीक दाएं ओर कौन बैठा है?
(1) D
(2) A
(3) C
(4) B
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) D [Ref: व्यवस्था: F - D - A - B - C - E. अतः F के ठीक दायें D बैठा है।]
निम्न श्रेणी का लुप्त पद है -
$\frac{W}{2}, \frac{U}{10}, \frac{R}{26}, ?, \frac{I}{122}$
(1) $\frac{K}{57}$
(2) $\frac{N}{58}$
(3) $\frac{J}{49}$
(4) $\frac{M}{58}$
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) $\frac{N}{58}$ [Ref: अंश: W(-2)U(-3)R(-4)N(-5)I. हर: $1^2+1, 3^2+1, 5^2+1, 7^2+1=50$ (Pattern change) or Difference doubling (8, 16, 32, 64). $26+32=58$. $58+64=122$. सही हर 58 है।]
बॉस्टन ग्लोबल फोरम द्वारा 2025 वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी अवॉर्ड किसे प्रदान किया गया?
(1) योगी दिनेश चंदर
(2) श्री श्री रवि शंकर
(3) बाबा रामदेव
(4) जगदीश वासुदेव
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) श्री श्री रवि शंकर [Ref: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर को वैश्विक शांति और संघर्ष समाधान में उनके योगदान के लिए बोस्टन ग्लोबल फोरम द्वारा सम्मानित किया गया।]
30 अक्टूबर 2025 को नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन पर तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(1) हैदराबाद
(2) चेन्नई
(3) नई दिल्ली
(4) बेंगलुरु
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) नई दिल्ली [Ref: डिजिटल विधायिकाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से NeVA (National e-Vidhan Application) का तीसरा सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित हुआ।]
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागड़े ने 18 अक्टूबर 2025 को राजस्थान प्रदेश के सात विश्वविद्यालयों में कुलगुरु नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(1) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा — डॉ. प्रताप सिंह
(2) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर — डॉ. वीरेन्द्र सिंह जैतावत
(3) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर — प्रो. गोविन्द सहाय शुक्ल
(4) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा — डॉ. विमला डंकवाल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा — डॉ. प्रताप सिंह [Ref: आयोग की उत्तर कुंजी के अनुसार विकल्प (1) सही सुमेलित नहीं है।]
28 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में अन्तरराष्ट्रीय सोलर अलायंस असेम्बली के 8वें सत्र का उद्घाटन किसने किया था?
(1) भारत के उपराष्ट्रपति
(2) भारत के प्रधानमंत्री
(3) भारत की राष्ट्रपति
(4) भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) भारत की राष्ट्रपति [Ref: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की 8वीं असेंबली का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति महोदया द्वारा किया गया।]
अक्टूबर 2025 में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, "पी.एम. सेतु" योजना के प्रथम चरण में, भरतपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को हब के रूप में विकसित करने के लिए चार आई.टी.आई. को स्पोक संस्थानों के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। निम्नलिखित में से कौनसा आई.टी.आई. इसमें शामिल नहीं है?
(1) कामां
(2) महुआ
(3) धौलपुर
(4) बयाना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) महुआ [Ref: महुआ (दौसा) इस क्लस्टर का हिस्सा नहीं है। भरतपुर हब के साथ कामां, धौलपुर, बयाना आदि स्पोक के रूप में जुड़े हैं।]
27 सितम्बर 2025 को दक्षिण कोरिया में पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में महिला वर्ग में भारत की शीतल एवं सरिता ने रजत पदक प्राप्त किया। इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली टीम किस देश की थी?
(1) केन्या
(2) चीन
(3) तुर्की
(4) उज्बेकिस्तान
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) तुर्की [Ref: फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को तुर्की की टीम से हार का सामना करना पड़ा और उन्होंने रजत पदक जीता।]
नवंबर 2025 में राजस्थान के किस शहर में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने "अनअर्थिंग द पास्ट, शेपिंग द फ्यूचर : 175 ईयर्स ऑफ जी.एस.आई." शीर्षक की एक अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है?
(1) जोधपुर
(2) उदयपुर
(3) जैसलमेर
(4) जयपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) जयपुर [Ref: GSI के 175 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह संगोष्ठी जयपुर में आयोजित की गई।]
अक्टूबर 2025 में रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज़ ने तीन लोगों को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया, इनमें से एक पीटर हॉबिट निम्नलिखित में से किस संस्थान से सम्बन्धित हैं?
(1) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(2) नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
(3) ब्राउन यूनिवर्सिटी
(4) लन्दन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) ब्राउन यूनिवर्सिटी [Ref: पीटर हॉबिट (Peter Howitt) ब्राउन यूनिवर्सिटी (USA) से संबंधित प्रमुख अर्थशास्त्री हैं।]
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत ने कुल कितने पदक जीते एवं भारत पदक तालिका में कौनसे स्थान पर रहा?
(1) 22 पदक, 10वाँ स्थान
(2) 27 पदक, 8वाँ स्थान
(3) 37 पदक, 5वाँ स्थान
(4) 31 पदक, 7वाँ स्थान
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) 22 पदक, 10वाँ स्थान [Ref: भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक जीते और शीर्ष 10 देशों में जगह बनाई।]
नवम्बर 2025 में, 9वीं टी-20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर डेफ का आयोजन कहाँ हुआ था?
(1) चेन्नई
(2) नई दिल्ली
(3) बेंगलुरु
(4) मुम्बई
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) नई दिल्ली [Ref: बधिरों के लिए आयोजित इस राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप की मेजबानी नई दिल्ली ने की।]
नवम्बर 2025 में राजस्थान की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित भारत-यू.के. संयुक्त सैनिक प्रशिक्षण अभ्यास का क्या नाम था?
(1) अजेय वॉरियर-2025
(2) लक्ष्य वॉरियर-2025
(3) प्रहार वॉरियर-2025
(4) विजेय वॉरियर-2025
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) अजेय वॉरियर-2025 [Ref: 'अजेय वॉरियर' (Ajeya Warrior) भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच द्विवार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास है।]
विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 में मीराबाई चानू के प्रदर्शन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(I) मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 में महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
(II) मीराबाई चानू ने कुल 213 किलोग्राम (स्नैच में 91 कि.ग्रा. + क्लीन एवं जर्क में 122 कि.ग्रा.) भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है / हैं?
(1) केवल (II)
(2) न तो (I) ना ही (II)
(3) (I) और (II) दोनों
(4) केवल (I)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) न तो (I) ना ही (II) [Ref: मीराबाई चानू 49 किग्रा वर्ग में खेलती हैं (न कि 48)। साथ ही, 213 किग्रा का कुल भार विश्व रिकॉर्ड स्तर का है, जो उस स्पर्धा के आंकड़ों से मेल नहीं खाता।]
संयुक्त राष्ट्र पर्यटन विशेषीकृत एजेंसी (यू.एन. टूरिज्म) का नेतृत्व करने वाली पहली महिला कौन बनी हैं?
(1) अमल क्लूनी
(2) रानी गुप्ता
(3) शेखा फातिमा बिन्त मुबारक
(4) शेखा अल नोवाइस
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) शेखा अल नोवाइस [Ref: यूएई की शेखा अल नोवाइस को यूएन टूरिज्म (पूर्व में UNWTO) का नेतृत्व करने के लिए चुना गया।]
सोनाली सेन गुप्ता के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(I) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सोनाली सेन गुप्ता को नया कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है।
(II) इनकी नियुक्ति 5 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुई है।
(III) ईडी (ED) के रूप में पदोन्नत होने से पहले, वह बैंगलोर क्षेत्रीय कार्यालय में कर्नाटक के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत थीं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं?
(1) केवल (II)
(2) केवल (I) और (II)
(3) केवल (I) और (III)
(4) (I), (II) तथा (III) सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) केवल (I) और (III) [Ref: कथन (I) और (III) सही हैं, लेकिन नियुक्ति की प्रभावी तिथि या तो अलग थी या 5 अक्टूबर 2025 सटीक नहीं थी।]
2025 इन्टरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप, अक्टूबर 2025 में निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित की गयी?
(1) आइसलैंड
(2) नॉर्वे
(3) जर्मनी
(4) स्वीडन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (2) नॉर्वे [Ref: 2025 की IWF विश्व चैंपियनशिप का आयोजन फोर्डे (Førde), नॉर्वे में किया गया।]
"आठवें राष्ट्रीय पोषण माह 2025" के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(I) आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर-16 अक्टूबर 2025) का शुभारम्भ राजस्थान के झुंझुनू से किया गया।
(II) राजस्थान ने राष्ट्रीय पोषण माह 2025 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौनसा / कौनसे सही है/हैं?
(1) केवल (II)
(2) केवल (I)
(3) (I) और (II) दोनों
(4) न तो (I) ना ही (II)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) केवल (II) [Ref: राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के प्रदर्शन में राजस्थान ने दूसरा स्थान हासिल किया। लॉन्च का स्थान झुंझुनू नहीं था (आमतौर पर यह दिल्ली या अन्य प्रमुख केंद्र से होता है)।]
निम्नलिखित में से किसने नवम्बर 2025 में भारत के राष्ट्रपति से राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के रूप में 'जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार' प्राप्त किया है?
(1) वी. श्रीनिवास
(2) अम्बरीश कुमार
(3) टीना डाबी
(4) भुवन भास्कर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) भुवन भास्कर [Ref: जल शक्ति मंत्रालय द्वारा दिए गए इस पुरस्कार को राजस्थान सरकार की ओर से भुवन भास्कर ने ग्रहण किया।]
आई.एस.एस.एफ. वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सम्राट राणा ने किस देश के खिलाडी को हराकर स्वर्ण पदक जीता है?
(1) इंडोनेशिया
(2) यू.ए.ई.
(3) मिस्र
(4) चीन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) चीन [Ref: भारतीय निशानेबाज सम्राट राणा ने फाइनल में चीन के प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।]
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
(i) राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 5 अक्टूबर 2025 को अमर जवान ज्योति पर आर.एस.आर.टी.सी. की आधुनिक एवं सुविधाजनक 128 ब्लू लाइन बसों का शुभारंभ किया।
(ii) "आपणी बस योजना", "राजस्थान रोडवेज़ ग्रामीण परिवहन सेवा" के तहत रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर 357 मार्गों पर बसें प्रारम्भ की गईं।
सही विकल्प चुनिए
(1) कथन (i) सही नहीं है परन्तु कथन (ii) सही है।
(2) कथन (i) व (ii) दोनों सही नहीं हैं।
(3) कथन (i) व (ii) दोनों सही हैं।
(4) कथन (i) सही है परन्तु कथन (ii) सही नहीं है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) कथन (i) व (ii) दोनों सही हैं। [Ref: राजस्थान सरकार ने परिवहन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए ब्लू लाइन बसें और ग्रामीण क्षेत्रों में 'आपणी बस योजना' शुरू की है।]
30 सितम्बर 2025 को कार्लोस अल्काराज़ ने किस खिलाड़ी को जापान ओपन फाइनल में हराकर अपना आठवाँ खिताब जीता?
(1) टेलर फ्रिट्ज़
(2) रोलैंड गैरोस
(3) आंद्रे एस्क्यूडे
(4) जैनिक सिनर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) टेलर फ्रिट्ज़ [Ref: जापान ओपन टेनिस 2025 के फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ ने अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज़ को हराया।]
लिवरपूल में सम्पन्न विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प सही सुमेलित नहीं है?
(1) पूजा रानी- रजत पदक
(2) जैस्मीन लैंबोरिया — स्वर्ण पदक
(3) मीनाक्षी हुडा — स्वर्ण पदक
(4) नूपुर श्योराण — रजत पदक
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) पूजा रानी- रजत पदक [Ref: आयोग की की (Key) के अनुसार विकल्प (1) सही सुमेलित नहीं है (संभवतः पदक का रंग या परिणाम भिन्न था)।]
गूगल ने 14 अक्टूबर 2025 को भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर अपना पहला और सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब स्थापित करने की घोषणा की है?
(1) बेंगलुरु
(2) कुरनूल
(3) नोएडा
(4) विशाखापत्तनम (विज़ाग)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (4) विशाखापत्तनम (विज़ाग) [Ref: विज़ाग (आंध्र प्रदेश) में गूगल ने अपनी तरह का पहला बड़ा एआई हब स्थापित करने के लिए साझेदारी की है।]
नवम्बर 2025 में राजस्थान का मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(1) अखिल अरोड़ा
(2) सुधांश पंत
(3) वी. श्रीनिवास
(4) अल्का लांबा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) वी. श्रीनिवास [Ref: सुधांश पंत के बाद, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवास को राजस्थान का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया।]
टोक्यो में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की $4\times400m$ रिले में स्वर्ण पदक जीतने पर किस देश ने 29 सितम्बर 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया?
(1) कोलंबिया
(2) घाना
(3) बोत्सवाना
(4) दक्षिण अफ्रीका
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (3) बोत्सवाना [Ref: बोत्सवाना ने इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रव्यापी अवकाश की घोषणा की, जो एथलेटिक्स में उनकी बड़ी उपलब्धि थी।]
मलेशिया में आयोजित 47वें आसियान शिखर सम्मेलन की थीम (विषयवस्तु) क्या थी?
(1) इन्क्लूसिविटी एण्ड सस्टेनेबिलिटी
(2) सस्टेनेबिलिटी एण्ड एन्वायरनमेन्ट
(3) इन्क्लूसिविटी एण्ड वेल्यूज़
(4) इन्क्लूसिविटी एण्ड एन्वायरनमेन्ट
(5) अनुत्तरित प्रश्न
उत्तर: (1) इन्क्लूसिविटी एण्ड सस्टेनेबिलिटी [Ref: मलेशिया की अध्यक्षता में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन का विषय 'समावेशिता और स्थिरता' (Inclusivity and Sustainability) पर केंद्रित था।]

Post a Comment