Rajasthan GK TOP 25 Questions, Jo Har Exam me Aate he

TestQuestions.in
INTRODUCTION OF COMPUTER PYQ And MCQ Online Test Series Quizzes

MathQuestion.in

120
Questions
200
Total Marks
120 min
Duration

Instructions

  1. This test contains 120 multiple choice questions.
  2. Each question has only one correct answer.
  3. You will have 120 minutes to complete the test.
  4. Questions have different marks. ✓ Correct! (+1.66 marks) & ✗ Incorrect! (-0.33 marks)
  5. Click on the option to select your answer.
  6. You can mark questions for review using the "Mark for Review" button.
  7. You can navigate between questions using the Previous/Next buttons.
  8. Click "Submit" when you're finished to see your results.
1. अंग्रेजों के अधीन राजस्थान का पुराना नाम था?
(A) राणावर
(B) मेघमल्हार
(C) जयपुर
(D) राजपूताना
उत्तर- (D) जॉर्ज थॉमस ने 1800 ई. में 'राजपूताना' शब्द का प्रयोग किया। विलियम फ्रेंकलिन ने 1805 में अपनी पुस्तक 'मिलिट्री मेमोयर्स ऑफ मिस्टर जॉर्ज थॉमस' में इसका उल्लेख किया।
2. 1800 ईस्वी में किस विद्वान ने प्रथम बार वर्तमान राजस्थान क्षेत्र के लिए 'राजपूताना' नाम का उपयोग किया?
(A) कर्नल टॉड
(B) विलियम फ्रेंकलिन
(C) जॉर्ज थॉमस
(D) वी. स्मिथ
उत्तर- (C) सन 1800 ई. में जॉर्ज थॉमस ने इस भू-भाग के लिए सर्वप्रथम 'राजपूताना' शब्द का प्रयोग किया था।
3. राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है?
(A) 23 मार्च
(B) 30 मार्च
(C) 3 मार्च
(D) 31 मार्च
उत्तर- (B) 30 मार्च 1949 को वृहत् राजस्थान नामक संघ के निर्माण के समय से 30 मार्च को प्रतिवर्ष 'राजस्थान दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
4. राजस्थानी भाषा दिवस मनाया जाता है।
(A) 21 जनवरी
(B) 30 मार्च
(C) 21 मार्च
(D) 21 फरवरी
उत्तर- (D) 21 फरवरी को राजस्थानी भाषा दिवस मनाया जाता है।
5. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें:
(a) बूंदी
(b) अजमेर
(c) पाली
(d) बाड़मेर
(A) a, b, c, d
(B) b, a, c, d
(C) a, b, c, d
(D) a, c, b, d
उत्तर- (C) पूर्व से पश्चिम सही क्रम: बूंदी -> अजमेर -> पाली -> बाड़मेर।
6. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें:
(i) जैसलमेर
(ii) पाली
(iii) अजमेर
(iv) धौलपुर
(A) (i), (ii), (iii), (iv)
(B) (i), (iii), (ii), (iv)
(C) (iv), (iii), (ii), (i)
(D) (iv), (ii), (iii), (i)
उत्तर- (C) धौलपुर (सबसे पूर्व) -> अजमेर -> पाली -> जैसलमेर (सबसे पश्चिम)।
7. ऐतिहासिक स्थल 'जाबालिपुर' की आधुनिक पहचान है-
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) सिरोही
(D) नागौर
उत्तर- (A) जालौर का प्राचीन नाम 'जाबालिपुर' था। यहाँ जालौर दुर्ग को सुवर्णगिरि/सुवर्णगढ़ भी कहा जाता है।
17. जैसलमेर का प्राचीन नाम क्या था?
(A) मरु
(B) मारू
(C) मांड
(D) मेवल
उत्तर- (C) जैसलमेर को मांड/मांडधरा/वल्लभ/दुगल कहा जाता था। करौली को डांग की रानी, बूंदी को स्टेप वेल्स ऑफ सिटी और प्रतापगढ़-बांसवाड़ा के मध्य भाग को 56 का मैदान कहते हैं।
18. कौनसा कूट सुमेलित नहीं है?
(A) जैसलमेर - मांड
(B) उदयपुर - मेवल
(C) प्रतापगढ़ - कांठल
(D) झालावाड़-टोंक - मालव
उत्तर- (B) उदयपुर का प्राचीन नाम 'शिवि' या 'मेदपाट' है। 'मेवल' डूंगरपुर-बांसवाड़ा के बीच का भाग है।
19. माही नदी के किनारे कई द्वीपों की उपस्थिति के कारण निम्नलिखित में से किसे 'सौ द्वीपों का शहर' भी कहा जाता है?
(A) जयसमंद
(B) धारीवाड़
(C) बांसवाड़ा
(D) उदयपुर
उत्तर- (C) सौ द्वीपों (Land of Hundred Islands) का क्षेत्र बांसवाड़ा है।
20. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा शहर 'कुंडों और बावड़ियों के शहर' के रूप में जाना जाता है?
(A) बीकानेर
(B) उदयपुर
(C) बूंदी
(D) अजमेर
उत्तर- (C) बावड़ियों का शहर (सिटी ऑफ स्टेपवैल्स), छोटी काशी, हिडन ज्वैल ऑफ राजस्थान - बूंदी को कहा जाता है।
21. नाथद्वारा का मूल नाम था?
(A) बनेड़ा
(B) कानोड़
(C) सिहाड़
(D) बेदला
उत्तर- (C) नाथद्वारा, राजसमंद जिले में स्थित एक नगर है। इसका मूल नाम 'सिहाड़' है। यह पुष्टिमार्गीय वैष्णव सम्प्रदाय की प्रधान पीठ है।
22. ............ जिसे पहले मरु कहा जाता था, फिर मरुवार और बाद में मारवाड़ कहा जाने लगा- निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) भरतपुर
(D) धौलपुर
उत्तर- (B) जोधपुर -> मरु -> मरुवरा -> मारवाड़ -> वर्तमान में जोधपुर।
23. सूर्यनगरी किसका नाम है?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) जोधपुर
उत्तर- (D) सूर्यनगरी (Sun City) और नीली नगरी (Blue City) जोधपुर को कहा जाता है। गुलाबी नगरी जयपुर और झील नगरी उदयपुर है।
24. निम्नलिखित में से कौनसा (भौगोलिक क्षेत्र और जिले) सही सुमेलित नहीं है?
(A) कुबड़ पट्टी - अजमेर और नागौर
(B) छप्पन का मैदान - बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
(C) भोराट का पठार - चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा
(D) उपरमाल का पठार - भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़
उत्तर- (C) भोराट का पठार राजसमंद (कुम्भलगढ़) और उदयपुर (गोगुन्दा) के मध्य स्थित है, न कि चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में।
25. निम्न में से किस जिले को लकड़ी की पहाड़ी और घाटियों की भूमि के रूप में जाना जाता है?
(A) बारां
(B) झालावाड़
(C) डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर- (A) लकड़ी की पहाड़ी और घाटियों की भूमि (Land of Wooded Hills & Valleys) बारां को कहा जाता है।
26. निम्नलिखित में से किस शहर को राजस्थान का औद्योगिक शहर कहते है?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) भीलवाड़ा
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर- (B) कोटा को नन्द्रग्राम, औद्योगिक शहर, शिक्षा नगरी, राजस्थान का कानपुर, आदि नामों से जाना जाता है।
27. निम्न में से किस स्थान को 'राजस्थान का वर्खोयांसक' कहा जाता है?
(A) माउन्ट आबू
(B) चुरु
(C) फतेहपुर
(D) उदयपुर
उत्तर- (A) माउन्ट आबू (सिरोही) राजस्थान का सबसे ठंडा स्थल है, इसलिए इसे 'राजस्थान का वर्खोयांसक' कहते हैं।
39. जयपुर से पहले राजस्थान की राजधानी कहां थी?
(A) उदयपुर
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) आमेर
उत्तर- (D) राजस्थान की राजधानी जयपुर अंग्रेजों के समय रही। एकीकरण के समय चरणबद्ध रूप से राजधानी: अलवर -> कोटा -> उदयपुर -> जयपुर बनी। जयपुर से पूर्व कछवाहा वंश की राजधानी आमेर थी।
40. निम्नलिखित में से कौनसे युग्म सही सुमेलित हैं? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(i) जोधपुर - अनियमित बहुभुजाकार
(ii) सीकर - अर्द्ध-चन्द्राकार
(iii) जैसलमेर - मयूराकार
(iv) करौली - बतखाकार
(A) (ii) और (iv)
(B) (ii) और (iii)
(C) केवल (iv)
(D) (i) और (iv)
उत्तर- (A) सही सुमेलन: जैसलमेर - अनियमित बहुभुज (सात भुजा), टोंक - पतंगाकार, सीकर - प्यालेनुमा/अर्द्धचन्द्राकार, करौली - बतखाकार, जोधपुर - मयूराकार।
41. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न में से देश का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (C) 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग होने के बाद, क्षेत्रफल के आधार पर भारत में सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है।
42. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान के बाद सबसे बड़ा राज्य है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (B) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े भारत के राज्य: (1) राजस्थान, (2) मध्यप्रदेश, (3) महाराष्ट्र, (4) उत्तरप्रदेश, (5) गुजरात।
43. क्षेत्रफल के अनुसार दिए हुए जिलों का सही अवरोही क्रम है :
(i) जैसलमेर (ii) नागौर (iii) टोंक
(A) (iii), (ii), (i)
(B) (ii), (iii), (i)
(C) (i), (ii), (iii)
(D) (iii), (i), (ii)
उत्तर- (C) राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर (38,401 वर्ग किमी), नागौर (17,718 वर्ग किमी), और टोंक (7,194 वर्ग किमी) है।
44. भारत के कुल क्षेत्रफल का राजस्थान द्वारा आच्छादित प्रतिशत है-
(A) 9.45%
(B) 10.41%
(C) 11.54%
(D) 10.55%
उत्तर- (B) राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत है।
45. राजस्थान राज्य की आकृति है-
(A) चतुष्कोणीय
(B) विषमकोणीय
(C) समकोणीय
(D) षट्कोणीय
उत्तर- (B) राजस्थान की आकृति, विषमकोणीय चतुर्भुज (रोम्बस)/पतंगाकार है। टी.एच. हैण्डले ने सर्वप्रथम आकृति के बारे में बताया।
46. राजस्थान के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) इसका आकार विषमकोण चतुर्भुज के समान है
(B) इसका उत्तर से दक्षिण विस्तार 869 किमी. है
(C) इसकी स्थलीय सीमा 6920 किमी. है
(D) इसका क्षेत्रफल वर्ग 3,42,329 किमी. है
उत्तर- (A) राजस्थान का आकार- पतंगाकार/विषमकोण चतुर्भुज (Rhombus) है। सही क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी है। उत्तर से दक्षिण लम्बाई 826 किमी और पूर्व से पश्चिम 869 किमी है।

Questions Navigation

Leave Test?

Your progress will be lost if you leave this page. Are you sure you want to exit?

Confirm Submission

You have attempted 0 of 120 questions.
120 questions are unattempted.

Test Results

4th Grade 10 Exam Pattern test Series - 01

0%
Score
0
Out of 200 Marks
0
Correct Answers
0
Incorrect Answers
0
Attempted
0%
Accuracy
0
Unattempted
0
Marked for Review

Detailed Breakdown

0 min
Time Taken
0 sec
Avg Time per Q
0
Positive Marks
0
Negative Marks

Post a Comment