Rajasthan VDO Question Paper 2025 with Answer Key Download Free PDFs

Rajasthan VDO Question Paper 2025 with Official Answer Key Download Free PDFs And Real Online Exam Mode, Get 160Q and Tick Correct Answer then Result
TestQuestions.in
Rajasthan VDO 2025 Question Paper with Official Answer Key Read More: Rajasthan VDO Result 2025 Declared: 1x Final Merit List, Cut-off & Alok Raj Update | RSSB
Rajasthan VDO Question Paper 2025 with Official Answer Key Download Free PDFs And Real Online Exam Mode, Get 160Q and  Tick Correct Answer then Result

MathQuestion.in

INTRODUCTION OF COMPUTER PYQ And MCQ Online Test Series Quizzes

120
Questions
200
Total Marks
120 min
Duration

Instructions

  1. This test contains 120 multiple choice questions.
  2. Each question has only one correct answer.
  3. You will have 120 minutes to complete the test.
  4. Questions have different marks. ✓ Correct! (+1.66 marks) & ✗ Incorrect! (-0.33 marks)
  5. Click on the option to select your answer.
  6. You can mark questions for review using the "Mark for Review" button.
  7. You can navigate between questions using the Previous/Next buttons.
  8. Click "Submit" when you're finished to see your results.
In self-directed learning, individuals:
(A) themselves take the necessary steps for formulating and evaluating their learning strategies
(B) direct their students to follow specific learning strategies
(C) seek the guidance of appropriate teachers for self-mastery
(D) take the initiative to clear other people's doubts during the learning process
उत्तर: (A) themselves take the necessary steps for formulating and evaluating their learning strategies [Ref: Passage]
One of the reasons for the need for self-directed learning is that:
(A) it is less challenging
(B) it helps people to learn more things and learn better than those waiting to be taught
(C) it is a more cost effective method of learning
(D) it is a modern method of learning
उत्तर: (B) it helps people to learn more things and learn better than those waiting to be taught
Which of the following best describes self-directed learning?
(A) Active learning
(B) Passive learning
(C) Compulsory learning
(D) Repulsive learning
उत्तर: (A) Active learning
With reference to the passage, an essential aspect of maturing is:
(A) to develop the ability to learn from others
(B) to be in tune with the psychological processes of development
(C) to put heavy responsibility on today's learners
(D) to develop the ability to take increasing responsibility of one's own life
उत्तर: (D) to develop the ability to take increasing responsibility of one's own life
हल करें: 5.06 - 0.8 + 3.9 + 0.703 - 1.3472
(A) 7.5158
(B) 6.3158
(C) 7.5162
(D) 7.0102
उत्तर: (A) 5.06 - 0.8 + 3.9 + 0.703 - 1.3472 = 7.5158
भिन्नों 7/11, 8/15, 5/9 तथा 11/17 में से सबसे बड़ी तथा सबसे छोटी भिन्नों का गुणनफल है:
(A) 8/27
(B) 88/255
(C) 7/17
(D) 35/99
उत्तर: (B) 88/255
जब किसी भिन्न के अंश को 15% कम कर दिया जाए और हर को 10% कम कर दिया जाए, तो भिन्न 2/9 हो जाती है। मूल भिन्न है:
(A) 6/17
(B) 4/17
(C) 7/34
(D) 5/18
उत्तर: (B) 4/17
अखिलेश ने कुछ राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर उधार ली और उसे 3 बराबर वार्षिक किश्तों, प्रत्येक ₹ 46,305 में लौटा दिया। यदि 5% दर से ब्याज वसूला गया, तो उधार ली गई राशि ज्ञात करें।
(A) 1,20,000
(B) 1,25,000
(C) 1,26,100
(D) 1,26,200
उत्तर: (C) 1,26,100
x⁸ - 1 और x⁴ + 2x³ - 2x - 1 का HCF है:
(A) x² - 1
(B) (x² - 1)(x² + 1)
(C) (x² - 1)(x + 1)²
(D) x² + 1
उत्तर: (A) x² - 1
हंसा और सुनीता सहेलियाँ हैं और प्रत्येक के पास कुछ धनराशि है। यदि हंसा, सुनीता को ₹ 30 देती है, तो सुनीता के पास हंसा के पास बचे धन का दोगुना धन होगा। परन्तु यदि सुनीता, हंसा को ₹ 10 देती है, तो हंसा के पास सुनीता के पास बचे धन का तीन गुना धन होगा। हंसा के पास कितनी धनराशि है?
(A) 56
(B) 84
(C) 42
(D) 62
उत्तर: (D) 62
यदि प्रेक्षणों 8, 14, 18, 20, 14, 15, 18, 16 और P का बहुलक 18 है, तो इन प्रेक्षणों का माध्यक (Median) है:
(A) 14
(B) 15
(C) 15.5
(D) 16
उत्तर: (D) 16
यदि प्रेक्षणों 7, 11, 18, 5, 4, 8 और k का माध्य 9 है, तो दिए गए प्रेक्षणों के माध्य के सापेक्ष माध्य विचलन ज्ञात कीजिए।
(A) 3 सही 1/7
(B) 3 सही 4/7
(C) 3 सही 2/7
(D) 3 सही 3/7
उत्तर: (D) 3 सही 3/7
पतंग (Kite) के लिए, निम्नलिखित में से कौन-कौन से सदैव सत्य हैं?
I. सम्मुख भुजाएँ बराबर होती हैं。
II. विकर्ण परस्पर लम्ब होते हैं。
III. सम्मुख कोण संपूरक होते हैं。
IV. अन्तःकोणों का योग 360° होता है।
(A) केवल II और III
(B) केवल I और II
(C) केवल II और IV
(D) केवल II, III और IV
उत्तर: (C) केवल II और IV (पतंग के विकर्ण लम्बवत होते हैं और चतुर्भुज होने के कारण कोणों का योग 360° होता है।)
25 सेमी और 30 सेमी त्रिज्या वाले दो वृत्त परस्पर P और Q पर काटते हैं। यदि उनकी उभयनिष्ठ जीवा PQ की लंबाई 48 सेमी है, तो उनके केंद्रों के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।
(A) 22 सेमी
(B) 24 सेमी
(C) 25 सेमी
(D) 27 सेमी
उत्तर: (C) 25 सेमी
"पचमढ़ी जैव-मंडल निचय" (Biosphere Reserve) निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर: (D) मध्य प्रदेश
राजस्थान का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र पूर्व-पश्चिम गलियारे (कॉरिडोर) का हिस्सा नहीं है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) कोटा
(D) श्री गंगानगर
उत्तर: (D) श्री गंगानगर (पूर्व-पश्चिम गलियारा पोरबंदर से सिलचर तक जाता है और राजस्थान के दक्षिणी हिस्से से गुजरता है।)
राजस्थान में उप-उष्णकटिबंधीय पर्वतीय वन निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
(A) झालावाड़
(B) माउंट आबू
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
उत्तर: (B) माउंट आबू
राजस्थान के शुष्क पश्चिमी मैदानी भाग में मुख्य रूप से निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) काली मृदा
(B) रेगिस्तानी मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) दलदली मृदा
उत्तर: (B) रेगिस्तानी मृदा
राजस्थान का दक्षिण-पूर्वी पठारी क्षेत्र ______________ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) अर्ध-शुष्क पठार
(B) हाड़ौती पठार
(C) शेखावाटी क्षेत्र
(D) शुष्क मरुस्थलीय मैदान
उत्तर: (B) हाड़ौती पठार
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(A) जयपुर
(B) डूंगरपुर
(C) जालौर
(D) सिरोही
उत्तर: (A) जयपुर
राजस्थान में "मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना (MMYKY)" 2.0 के दूसरे चरण का शुभारंभ कब किया गया था?
(A) 2017
(B) 2024
(C) 2021
(D) 2023
उत्तर: (D) 2023
राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 के तहत निम्नलिखित में से किस नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत को 25,000 मेगावाट का लक्ष्य आवंटित किया गया है?
(A) सौर
(B) बायोमास
(C) जलविद्युत और पंप स्टोरेज प्लांट
(D) पवन और हाइब्रिड
उत्तर: (D) पवन और हाइब्रिड
"मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना" 2024-25 में निम्नलिखित में से किस पशु को बीमा कवरेज में शामिल नहीं रखा गया है?
(A) गाय
(B) ऊंट
(C) भैंस
(D) सूअर
उत्तर: (D) सूअर
निम्नलिखित में से किसे राजस्थान से "साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार-2024" मिला?
(A) सोनाली सुथार
(B) देवीलाल महिया
(C) आशीष पुरोहित
(D) कीर्ति परिहार
उत्तर: (A) सोनाली सुथार
विद्युत उपकरणों के कारण लगी आग को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
(A) पानी
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) हाइड्रोजन
उत्तर: (B) कार्बन डाइऑक्साइड
निम्नलिखित में से कौनसा मानव रोग उसके कारक सूक्ष्मजीव से सही ढंग से मेल नहीं खाता है?
(A) क्षय रोग (टी.बी.) - जीवाणु
(B) खसरा - विषाणु
(C) हैजा - जीवाणु
(D) मलेरिया - जीवाणु
उत्तर: (D) मलेरिया (मलेरिया परजीवी/प्रोटोजोआ के कारण होता है, जीवाणु से नहीं।)
निम्नलिखित में से कौनसा बहुलक तेल सील, गास्केट तथा नॉन-स्टिक बर्तनों के बहिस्तल लेपन के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) पॉलीथीन
(B) टेफ्लॉन
(C) नायलॉन
(D) बैकेलाइट
उत्तर: (B) टेफ्लॉन
क्लोरोफिल निम्न का एक समन्वय यौगिक है:
(A) लोहा
(B) कोबाल्ट
(C) मैग्नीशियम
(D) मैंगनीज
उत्तर: (C) मैग्नीशियम
राजस्थान का खेजड़ी पेड़ निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन से संबंधित है?
(A) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन
(B) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
(C) उप-उष्णकटिबंधीय पर्वतीय वन
(D) मैंग्रोव वन
उत्तर: (A) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन
नवीकरणीय ऊर्जा सांख्यिकी-2023-24 के अनुसार, भारत की नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित क्षमता में राजस्थान की क्या रैंकिंग थी (31 मार्च 2024 के अनुसार)?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) पांचवी
(D) तीसरी
उत्तर: (B) द्वितीय [Note: As per official key 'B', though commonly Rajasthan ranks 1st in total installed renewable capacity]
राजस्थान के शुष्क पश्चिमी मैदान कृषि जलवायु क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौनसी एक प्रमुख रबी फसल है?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) मोठ
उत्तर: (B) गेहूँ (चावल, बाजरा और मोठ खरीफ की फसलें हैं।)
राजस्थान में निम्नलिखित में से किस कृषि-जलवायु क्षेत्र में कपास एक प्रमुख खरीफ फसल है?
(A) सिंचित उत्तर-पश्चिमी मैदान
(B) आंतरिक जल निकासी शुष्क क्षेत्र
(C) लूनी बेसिन का परिवर्ती मैदान
(D) उप-आर्द्र दक्षिणी मैदान
उत्तर: (A) सिंचित उत्तर-पश्चिमी मैदान
राजस्थान के निम्नलिखित में से किन क्षेत्रों को कृत्रिम रेशम (तसर) के लिए विकसित किया जा रहा है?
(A) बांसवाड़ा, कोटा और उदयपुर
(B) जैसलमेर, जालौर और बारां
(C) बीकानेर और पाली
(D) बाड़मेर और डूंगरपुर
उत्तर: (A) बांसवाड़ा, कोटा और उदयपुर
राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी बड़ी परियोजना राज्य की जीवनरेखा / मरुगंगा के रूप में जानी जाती है?
(A) सिद्धमुख नहर परियोजना
(B) नर्मदा नहर परियोजना
(C) जाखम परियोजना
(D) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
उत्तर: (D) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
राजस्थान में चंबल परियोजना के तहत निम्नलिखित में से कौनसा बाँध बनाया गया है?
(A) जवाहर सागर बाँध
(B) माही बजाज सागर बाँध
(C) मेजा बाँध
(D) मोरेल बाँध
उत्तर: (A) जवाहर सागर बाँध
किसी एक ब्रांड की चाय का मूल्य 8% घटने के कारण अजय ₹ 460 में 125 ग्राम अधिक चाय खरीद पाता है। चाय का प्रति किग्रा घटा हुआ मूल्य है:
(A) 320
(B) 290.50
(C) 284.40
(D) 294.40
उत्तर: (D) 294.40
इथनॉल और पानी के मिश्रण वाले दो बर्तनों A और B में ये क्रमशः 5:2 तथा 7:6 के अनुपात में हैं। एक नया मिश्रण जिसमें इथनॉल और पानी का अनुपात 8:5 हो, प्राप्त करने के लिए बर्तनों A और B के मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए?
(A) 7:4
(B) 7:6
(C) 7:9
(D) 6:7
उत्तर: (C) 7:9
आरोही क्रम में लगी 15 क्रमागत प्राकृतिक संख्याओं का औसत A है। इनमें से पहली 11 संख्याओं का औसत है:
(A) A - 1
(B) A - 2
(C) A - 3
(D) A - 4
उत्तर: (B) A - 2
किसी कक्षा के 40 विद्यार्थियों के औसत अंक 62 हैं। इनमें से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के औसत अंक 74 हैं तथा अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों के औसत अंक 26 हैं। अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या है:
(A) 20
(B) 18
(C) 16
(D) 10
उत्तर: (D) 10
₹ 4,080 को अजय और विजय के बीच इस प्रकार बाँटा गया कि चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश करने पर 10 वर्ष पश्चात् अजय को मिलने वाली कुल धनराशि, 11 वर्ष पश्चात् विजय को मिलने वाली कुल धनराशि के बराबर हो, जब ब्याज 4% वार्षिक दर से प्रति वर्ष संयोजित होता है। अजय का भाग है:
(A) 2,000
(B) 2,080
(C) 2,280
(D) 2,200
उत्तर: (B) 2,080
41. यदि किसी धनराशि पर 10% वार्षिक दर से 1½ वर्ष के लिए अर्धवार्षिक संयोजित हो रहे चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज में अंतर ₹ 244 है, तो वह धनराशि ज्ञात करें।
(A) 36,000
(B) 32,000
(C) 38,500
(D) 35,500
उत्तर: (B) 32,000
व्याख्या:
समय = 1.5 वर्ष, दर = 10% वार्षिक।
साधारण ब्याज (SI) = (P × R × T)/100 = (P × 10 × 1.5)/100 = 0.15P
चक्रवृद्धि ब्याज (CI) अर्धवार्षिक संयोजित है: नई दर = 5%, समय = 3 छमाही।
CI = P[(1 + 5/100)³ - 1] = P[(1.05)³ - 1] = P[1.157625 - 1] = 0.157625P
अंतर = CI - SI = 0.157625P - 0.15P = 0.007625P
प्रश्ननुसार, 0.007625P = 244
P = 244 / 0.007625 = 32,000।
42. किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य का 5/4 गुना है। लाभ प्रतिशत क्या है?
(A) 25%
(B) 24%
(C) 50%
(D) 30%
उत्तर: (A) 25%
व्याख्या:
SP = (5/4) CP
SP/CP = 5/4
लाभ = 5 - 4 = 1
लाभ % = (लाभ/CP) × 100 = (1/4) × 100 = 25%।
43. चंद्रयान-1 है: (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) पृथ्वी अवलोकन उपग्रह
(B) एक चंद्र-अन्वेषी शलाका (परिक्षित्र)
(C) एक नेविगेशन उपग्रह
(D) एक भूस्थिर उपग्रह
उत्तर: (B) एक चंद्र-अन्वेषी शलाका (परिक्षित्र)
व्याख्या: चंद्रयान-1 भारत का पहला चंद्र मिशन (Lunar Probe) था, जिसे इसरो ने अक्टूबर 2008 में लॉन्च किया था।
44. ध्वनि का संचरण इनमें से किसमें संभव नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) पानी
(B) वायु
(C) लोहे की छड़
(D) निर्वात (वैक्यूम)
उत्तर: (D) निर्वात (वैक्यूम)
व्याख्या: ध्वनि एक यांत्रिक तरंग है जिसे संचरण के लिए माध्यम (ठोस, द्रव या गैस) की आवश्यकता होती है। यह निर्वात में यात्रा नहीं कर सकती।
45. पृथ्वी के वायुमंडल में निम्नलिखित में से कौन सी गैस सबसे अधिक मात्रा में पाई जाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
उत्तर: (D) नाइट्रोजन
व्याख्या: वायुमंडल में नाइट्रोजन लगभग 78%, ऑक्सीजन 21%, और अन्य गैसें 1% होती हैं।
46. निम्नलिखित में से कौनसा गैर-संपर्क (Non-contact) बल नहीं है?
(A) चुंबकीय बल
(B) स्थिरवैद्युत बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) मांसपेशीय बल
उत्तर: (D) मांसपेशीय बल
व्याख्या: मांसपेशीय बल (Muscular force) एक संपर्क बल (Contact force) है क्योंकि इसे लगाने के लिए भौतिक संपर्क की आवश्यकता होती है। अन्य सभी दूर से लगने वाले बल हैं।
47. जोस पठार (Jos Plateau) निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) अफ्रीका
उत्तर: (D) अफ्रीका
व्याख्या: जोस पठार नाइजीरिया (अफ्रीका) में स्थित है। यह टिन खनन के लिए प्रसिद्ध है।
48. कोलोराडो नदी बेसिन निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) जर्मनी
उत्तर: (C) संयुक्त राज्य अमेरिका
व्याख्या: कोलोराडो नदी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और मैक्सिको में बहती है। ग्रैंड कैन्यन इसी नदी द्वारा बनाया गया है।
49. ग्रेट बैरियर रीफ ___________ के साथ स्थित है/से लगा हुआ है।
(A) ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट
(B) अफ्रीका के पश्चिमी तट
(C) ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट
(D) दक्षिण अमेरिका के पूर्वी तट
उत्तर: (C) ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी तट
व्याख्या: ग्रेट बैरियर रीफ दुनिया की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति प्रणाली है, जो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड तट (उत्तर-पूर्वी तट) पर स्थित है।
50. निम्नलिखित में से कौन सा पश्चिमी राजस्थान में गरीबी उन्मूलन का सही उद्देश्य नहीं है?
(A) सूखा प्रबंधन और जल सुरक्षा
(B) आय वृद्धि और रोजगार सृजन
(C) बाज़ार-आधारित उत्पादकता सुधार
(D) थार मरुस्थल में औद्योगीकरण का विस्तार
उत्तर: (D) थार मरुस्थल में औद्योगीकरण का विस्तार
व्याख्या: MPOWER (Mitigating Poverty in Western Rajasthan) परियोजना का मुख्य उद्देश्य आजीविका संवर्धन और जल सुरक्षा है, न कि भारी औद्योगीकरण का विस्तार।
51. राजस्थान के संकट प्रबंधन योजना-2014 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र "5 वर्ष में एक बार" सूखा पुनरावर्ती अवधि में शामिल नहीं है?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) सिरोही
(D) पाली
उत्तर: (C) सिरोही [Ref: Official Answer Key 'D' is marked for Q44 in source 4, wait checking sequence... Q51 Ans is C in source 4]
व्याख्या: सिरोही में वर्षा की स्थिति अन्य मरुस्थलीय जिलों की तुलना में बेहतर रहती है।
52. राजस्थान में मरुस्थलीकरण पर नियंत्रण के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कदम नहीं उठाया जाना चाहिए?
(A) मरुस्थलीय वनस्पतियों की कटाई पर प्रतिबंध
(B) अतिचारण पर नियंत्रण
(C) उपलब्ध भूजल संसाधनों का समुचित उपयोग
(D) भूमिगत जल का अत्यधिक उपयोग
उत्तर: (D) भूमिगत जल का अत्यधिक उपयोग
व्याख्या: भूमिगत जल का अत्यधिक दोहन (Over exploitation) मरुस्थलीकरण और सूखे को बढ़ाता है, इसलिए यह कदम नहीं उठाया जाना चाहिए।
53. राजस्थान का कौन सा क्षेत्र अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित हरे संगमरमर (ग्रीन मार्बल) की किस्म के लिए जाना जाता है?
(A) मकराना
(B) ऋषभदेव - केसरीयाजी
(C) रामपुरा - अगूचा
(D) बसंतगढ़ - डेरी
उत्तर: (B) ऋषभदेव - केसरीयाजी
व्याख्या: उदयपुर जिले का ऋषभदेव/केसरियाजी क्षेत्र हरे संगमरमर के लिए प्रसिद्ध है। मकराना सफेद संगमरमर के लिए जाना जाता है।
54. राजस्थान के कृषि सांख्यिकी 2022-23 के अनुसार राजस्थान में सबसे बड़ी भूमि उपयोग श्रेणी कौन सी थी?
(A) सकल फसल क्षेत्र
(B) वन
(C) सकल सिंचित क्षेत्र
(D) वर्तमान परती
उत्तर: (A) सकल फसल क्षेत्र (Gross Cropped Area)
व्याख्या: राजस्थान में भूमि उपयोग में 'शुद्ध बोया गया क्षेत्र' (Net Sown Area) और 'सकल फसल क्षेत्र' का हिस्सा सबसे अधिक होता है।
55. मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) अलवर
(B) प्रतापगढ़
(C) कोटा
(D) भीलवाड़ा
उत्तर: (C) कोटा
व्याख्या: मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान (दर्रा) मुख्य रूप से कोटा और चित्तौड़गढ़ (रावतभाटा) जिलों में फैला हुआ है। यह राजस्थान की तीसरी बाघ परियोजना भी है।
56. निम्नलिखित में से कौन सी पशु नस्ल राजस्थान की देशी नस्ल है?
(A) राठी
(B) ओंगोल
(C) दिओनी
(D) कृष्णा वैली
उत्तर: (A) राठी
व्याख्या: राठी गाय की एक प्रमुख देशी नस्ल है जो मुख्य रूप से बीकानेर और श्रीगंगानगर क्षेत्रों में पाई जाती है। इसे 'राजस्थान की कामधेनु' भी कहा जाता है।
57. 'आद्यन्त' का उचित संधि-विच्छेद होगा-
(A) आदि + अन्त
(B) आद्य + अन्त
(C) आ + द्यन्त
(D) आदी + अन्त
उत्तर: (A) आदि + अन्त
व्याख्या: यह यण् संधि का उदाहरण है। इ (आदि) + अ (अन्त) = य (आद्यन्त)।
58. 'धर्म उपदेश' की उचित संधि होगी-
(A) धर्मापदेश
(B) धमोपदेश
(C) धर्मोपदेश
(D) धर्मपदेश
उत्तर: (C) धर्मोपदेश
व्याख्या: यह गुण संधि का उदाहरण है। धर्म (अ) + उपदेश (उ) = ओ (धर्मोपदेश)।
59. 'संसार रूपी सागर' इस विग्रह के लिए उपयुक्त समस्तपद होगा-
(A) सागरों का संसार
(B) संसारसागर
(C) सागररत्न
(D) सागरिका
उत्तर: (B) संसारसागर
व्याख्या: यह कर्मधारय समास का उदाहरण है जहाँ उपमेय और उपमान का संबंध है।
60. 'लौहपुरुष' इस समस्तपद का उचित विग्रह है- (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) लोहे का पुरुष है जो
(B) पुरुष का बना लोहा
(C) पुरुष के समान लोहा
(D) लोहे के समान पुरुष
उत्तर: (D) लोहे के समान पुरुष
व्याख्या: लौहपुरुष में कर्मधारय समास है, जिसका अर्थ है ऐसा पुरुष जो लोहे की तरह मजबूत/दृढ़ हो।
61. 'आगत' शब्द में 'अभि' उपसर्ग जोड़ने से इनमें से किस शब्द का निर्माण होगा?
(A) अभिगत
(B) अभ्यागत
(C) आभ्यागत
(D) अभगत
उत्तर: (B) अभ्यागत
व्याख्या: अभि + आगत = अभ्यागत (यण् संधि: इ + आ = या)।
62. 'उद्धार' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) उत्
(B) अद्
(C) उध्
(D) उध
उत्तर: (A) उत्
व्याख्या: उद्धार = उत् + हार। (व्यंजन संधि के नियम के अनुसार त् का द् और ह का ध हो जाता है)।
63. 'बनावट' शब्द में प्रत्यय है-
(A) वट
(B) बन
(C) नावट
(D) आवट
उत्तर: (D) आवट
व्याख्या: बन (धातु) + आवट (प्रत्यय) = बनावट।
64. सूची I (जिले) का मिलान सूची II (ODOP उत्पाद) से कीजिए:
a. चूरू — I. नारंगी/संतरा
b. जयपुर — II. धनिया
c. झालावाड़ — III. मूंगफली उत्पाद
d. कोटा — IV. टमाटर
सही कूट चुनें:
(A) a-I, b-II, c-III, d-IV
(B) a-II, b-IV, c-I, d-III
(C) a-IV, b-III, c-II, d-I
(D) a-III, b-IV, c-I, d-II
उत्तर: (D) a-III, b-IV, c-I, d-II
व्याख्या: सही मिलान है: चूरू (मूंगफली उत्पाद), जयपुर (टमाटर), झालावाड़ (नारंगी/संतरा), कोटा (धनिया)।
65. राइजिंग राजस्थान - 2024 रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र लकड़ी के फर्नीचर और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
उत्तर: (B) जोधपुर
व्याख्या: जोधपुर अपने लकड़ी के फर्नीचर और हस्तशिल्प उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है और निर्यात का एक बड़ा केंद्र है।
66. राजस्थान आर्थिक समीक्षा-(2024-25) के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (CMREGS) के तहत बारां क्षेत्र में किस आदिवासी समुदाय को 100 दिनों का अतिरिक्त रोजगार प्राप्त होता है?
(A) भील
(B) गरासिया
(C) सहरिया
(D) मीणा
उत्तर: (C) सहरिया
व्याख्या: बारां जिले की सहरिया जनजाति और उदयपुर की कथौड़ी व खैरवा जातियों को मनरेगा के 100 दिनों के अलावा राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त रोजगार दिया जाता है।
67. राजस्थान आर्थिक समीक्षा (2024-25) के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत MGNREGS में 100 दिन पूरे होने के बाद कितने अतिरिक्त दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता है?
(A) 50 दिन
(B) 25 दिन
(C) 75 दिन
(D) 100 दिन
उत्तर: (B) 25 दिन
व्याख्या: सामान्य श्रेणी के लिए राज्य सरकार द्वारा 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिया जाता है, जिससे कुल रोजगार दिवस 125 हो जाते हैं। (विशेष जनजातियों के लिए यह अधिक है)।
68. राजस्थान परिवर्तन एवं नवाचार संस्थान (RITI) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) 2018
(B) 2020
(C) 2022
(D) 2024
उत्तर: (D) 2024
व्याख्या: RITI (Rajasthan Institute for Transformation and Innovation) की स्थापना नीति आयोग की तर्ज पर 2024 में की गई है।
69. राजस्थान में डाटा सेन्टर्स और सनराइज़ बूस्टर के संदर्भ में RIPS 2024 के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सा सही है?
(A) कोई भी डाटा सेन्टर प्रोजेक्ट 25% बूस्टर के लिए पात्र है।
(B) 10 MW न्यूनतम क्षमता के डाटा सेन्टरों की केवल प्रथम 3 इकाईयाँ 25% सनराइज़ बूस्टर के लिए पात्र हैं।
(C) डाटा सेन्टर्स सनराइज़ सेक्टर में नहीं आते।
(D) केवल 50 MW से अधिक क्षमता वाली इकाईयाँ पात्र हैं।
उत्तर: (B) 10 MW न्यूनतम क्षमता के डाटा सेन्टरों की केवल प्रथम 3 इकाईयाँ 25% सनराइज़ बूस्टर के लिए पात्र हैं। [Ref: RIPS 2024 Policy]
70. PMFME योजना के तहत 'एक ज़िला, एक उत्पाद' (ODOP) पहल के अंतर्गत, राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले के लिए मुख्य उत्पाद के रूप में निम्न में से कौन-सा उत्पाद चुना गया है?
(A) लहसुन
(B) अमरूद
(C) सौंफ आधारित उत्पाद
(D) मेथी
उत्तर: (B) अमरूद
व्याख्या: सवाई माधोपुर अपने अमरूदों के लिए प्रसिद्ध है और इसे ODOP के तहत चुना गया है। (कोटा-धनिया, प्रतापगढ़-लहसुन आदि)।
71. 'लौट कर आया हुआ' इस वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा-
(A) परोक्ष
(B) प्रत्यागत
(C) परार्थी
(D) भावी
उत्तर: (B) प्रत्यागत
व्याख्या: प्रति + आगत = प्रत्यागत।
72. 'जिसे किसी विषय की जानकारी न हो' के लिए एक सार्थक शब्द होगा-
(A) अनभिज्ञ
(B) निरक्षर
(C) अगणनीय
(D) अपारदर्शक
उत्तर: (A) अनभिज्ञ
व्याख्या: अनभिज्ञ का अर्थ है अनजान या जिसे ज्ञान न हो। निरक्षर का अर्थ है जिसे अक्षर ज्ञान न हो।
73. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द है-
(A) व्युपति
(B) व्युतपत्ति
(C) व्युत्पत्ति
(D) व्युतपति
उत्तर: (C) व्युत्पत्ति
व्याख्या: सही वर्तनी 'व्युत्पत्ति' है।
74. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए-
(A) उज्ज्वल
(B) उजजवल
(C) उज्वल
(D) उजवल
उत्तर: (A) उज्ज्वल
व्याख्या: 'उज्ज्वल' में दो आधे 'ज' आते हैं (उत् + ज्वल)।
75. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन करें-
(A) इस विद्यालय में दो सौ छात्र हैं।
(B) सौ छात्र इस विद्यालय में दो हैं।
(C) छात्र इस विद्यालय में सों हैं।
(D) सो छात्र विद्यालय में हैं।
उत्तर: (A) इस विद्यालय में दो सौ छात्र हैं।
व्याख्या: पदक्रम (Word order) के अनुसार केवल विकल्प (A) सही है।
76. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन करें-
(A) साहित्ये जीवन अपूर्ण में अधूरा है।
(B) साहित्य कठिन जीवन का संबंध है।
(C) साहित्य है जीवन भी असंभव है।
(D) साहित्य और जीवन का घनिष्ठ संबंध है।
उत्तर: (D) साहित्य और जीवन का घनिष्ठ संबंध है।
व्याख्या: यह एक मानक और व्याकरणिक रूप से सही वाक्य है।
77. 'अपनी खिचड़ी अलग पकाना' मुहावरे का अर्थ होगा-
(A) साथ मिलकर खिचड़ी बनाना
(B) साथ मिलकर न रहना
(C) अकेले खिचड़ी बनाना
(D) समूह का नेता बनना
उत्तर: (B) साथ मिलकर न रहना
व्याख्या: इसका अर्थ है सबसे अलग रहना या किसी के साथ मिलकर कार्य न करना।
78. माही बजाज सागर परियोजना निम्नलिखित में से किन राज्यों के बीच एक संयुक्त परियोजना है?
(A) राजस्थान और पंजाब
(B) राजस्थान और हरियाणा
(C) राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान और गुजरात
उत्तर: (D) राजस्थान और गुजरात
व्याख्या: यह राजस्थान (45%) और गुजरात (55%) की संयुक्त परियोजना है जो माही नदी पर बनी है।
79. सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम (DPAP) निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरू किया गया था?
(A) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(B) चौथी पंचवर्षीय योजना
(C) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(D) नौवीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर: (B) चौथी पंचवर्षीय योजना
व्याख्या: DPAP (Drought Prone Area Programme) की शुरुआत 1973-74 में चौथी पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी।
80. मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम राजस्थान के किन क्षेत्रों में लागू किया जा रहा है?
(A) जयपुर और सीकर
(B) अलवर और भरतपुर
(C) कोटा और बूंदी
(D) उदयपुर और राजसमंद
उत्तर: (B) अलवर और भरतपुर
व्याख्या: मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम (1987-88 से) अलवर और भरतपुर के मेव बाहुल्य क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।
81. निम्नलिखित में से कौनसा लाभ इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़ा नहीं है? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) नए शहरों का विकास और नए व्यापारिक बाज़ारों की स्थापना
(B) रेगिस्तानीकरण में वृद्धि
(C) चारागाह और वन क्षेत्र का विकास
(D) मत्स्य पालन और पशुपालन का विकास
[span_0](start_span)
उत्तर: (B) रेगिस्तानीकरण में वृद्धि[span_0](end_span)
व्याख्या: इंदिरा गांधी नहर परियोजना का उद्देश्य मरुस्थलीकरण को रोकना और कृषि/पेयजल सुविधा देना है, न कि रेगिस्तानीकरण को बढ़ाना।
82. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत जैसलमेर में निर्मित निम्नलिखित में से कौन सी मुख्य सहायक नहर (Branch) है?
(A) सागरमल गोपा शाखा
(B) रावतसर शाखा
(C) सूरतगढ़ शाखा
(D) पुगल शाखा
[span_1](start_span)
उत्तर: (A) सागरमल गोपा शाखा[span_1](end_span)
व्याख्या: सागरमल गोपा शाखा मुख्य रूप से जैसलमेर जिले में सिंचाई सुविधा प्रदान करती है। रावतसर (हनुमानगढ़), सूरतगढ़ (गंगानगर), और पुगल (बीकानेर) में हैं।
83. निम्नलिखित में से राजस्थान की पहली सूती वस्त्र मिल कौन सी है?
(A) भारत मिल्स लिमिटेड
(B) कृष्णा मिल्स लिमिटेड
(C) श्री महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड
(D) महाराजा उम्मेद मिल
[span_2](start_span)
उत्तर: (B) कृष्णा मिल्स लिमिटेड[span_2](end_span)
व्याख्या: 'द कृष्णा मिल्स लिमिटेड' की स्थापना 1889 में ब्यावर (अजमेर) में दामोदर दास राठी द्वारा की गई थी। यह राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल थी।
84. राजस्थान में सीमेंट उद्योग के तीव्र विकास में निम्नलिखित में से कौन-सी एक मुख्य बाधा है?
(A) अद्यतन उत्पादन तकनीक
(B) विद्युत की अनियमित आपूर्ति
(C) सीमेंट की पर्याप्त मांग
(D) कोयले की कमी
[span_3](start_span)
उत्तर: (D) कोयले की कमी[span_3](end_span)
व्याख्या: राजस्थान में चूना पत्थर (Limestone) प्रचुर मात्रा में है, लेकिन सीमेंट उत्पादन के लिए आवश्यक कोयले की कमी है, जिसे बाहर से मंगाना पड़ता है।
85. 1912 में भारतीय भाषाई सर्वेक्षण (Linguistic Survey of India) में राजस्थान की भाषाओं के लिए 'राजस्थानी' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(A) जॉर्ज रिचर्ड
(B) जॉर्ज मैकाले
(C) जेम्स टॉड
(D) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
[span_4](start_span)
उत्तर: (D) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन[span_4](end_span)
व्याख्या: जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने अपनी पुस्तक 'Linguistic Survey of India' में पहली बार राजस्थानी भाषा का वैज्ञानिक वर्गीकरण किया।
86. राजस्थानी भाषा की पुस्तक 'गिर ऊंचा ऊंचा गढ़ां' के लेखक कौन हैं?
(A) रानी लक्ष्मी कुमारी चुंडावत
(B) शिव चंद्र भारतीय
(C) यद्वंद्र शर्मा
(D) नथमल जोशी
[span_5](start_span)[span_6](start_span)
उत्तर: (A) रानी लक्ष्मी कुमारी चुंडावत[span_5](end_span)[span_6](end_span)
व्याख्या: आधिकारिक उत्तर कुंजी के अनुसार सही उत्तर रानी लक्ष्मी कुमारी चुंडावत है।
87. "अचलदास खींची री वाचनिका" के लेखक कौन हैं?
(A) शिवदास गाडण
(B) कविराजा बांकीदास
(C) पृथ्वीराज राठौड़
(D) माधोदास
[span_7](start_span)
उत्तर: (A) शिवदास गाडण[span_7](end_span)
व्याख्या: यह ग्रंथ गागरोन के शासक अचलदास खींची और मांडू के सुल्तान होशंगशाह के मध्य हुए युद्ध का वर्णन करता है।
88. सूची I (बोलियाँ) का मिलान सूची II (जिले) से कीजिए:
a. हाड़ौती — I. जयपुर
b. मेवाती — II. कोटा
c. ढूंढारी — III. उदयपुर
d. मेवाड़ी — IV. अलवर/भरतपुर
सही कूट चुनें:
(A) a-II, b-IV, c-I, d-III
(B) a-IV, b-II, c-I, d-III
(C) a-III, b-II, c-IV, d-I
(D) a-II, b-III, c-IV, d-I
[span_8](start_span)
उत्तर: (A) a-II, b-IV, c-I, d-III[span_8](end_span)
व्याख्या: हाड़ौती (कोटा), मेवाती (अलवर/भरतपुर), ढूंढारी (जयपुर), मेवाड़ी (उदयपुर)।
89. निम्न में से कौन-सा लोक नृत्य राजस्थान से संबंधित नहीं है?
(A) खोरिया
(B) गवरी
(C) कालबेलिया
(D) चरी
[span_9](start_span)
उत्तर: (A) खोरिया[span_9](end_span)
व्याख्या: 'खोरिया' नृत्य हरियाणा राज्य से संबंधित है। गवरी, कालबेलिया और चरी राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य हैं।
90. सूची I (विभूतियाँ) का मिलान सूची II (कला) से कीजिए:
a. शकीर अली — I. लोक गायक
b. कृपाल सिंह शेखावत — II. लघु चित्रकारी
c. महेश राज सोनी — III. ब्लू पोटरी
d. अल्लाह जिलाई बाई — IV. थेवा कला
सही कूट चुनें:
(A) a-II, b-IV, c-III, d-I
(B) a-II, b-III, c-IV, d-I
(C) a-III, b-II, c-I, d-IV
(D) a-I, b-II, c-III, d-IV
[span_10](start_span)
उत्तर: (B) a-II, b-III, c-IV, d-I[span_10](end_span)
व्याख्या: शकीर अली (मुगल शैली लघु चित्रकारी), कृपाल सिंह (ब्लू पोटरी), महेश राज सोनी (थेवा कला), अल्लाह जिलाई बाई (मांड गायिका)।
91. सूची I (लोक नृत्य) का मिलान सूची II (प्रदर्शक/अवसर) से कीजिए:
a. घूमर — I. भील जनजाति
b. गैर — II. जसनाथी
c. गवरी — III. विवाह समारोह
d. अग्नि नृत्य — IV. होली
सही कूट चुनें:
(A) a-I, b-II, c-III, d-IV
(B) a-II, b-I, c-IV, d-III
(C) a-III, b-IV, c-I, d-II
(D) a-IV, b-III, c-II, d-I
[span_11](start_span)
उत्तर: (C) a-III, b-IV, c-I, d-II[span_11](end_span)
व्याख्या: घूमर (विवाह/मांगलिक अवसर), गैर (होली पर भील), गवरी (भीलों का नाट्य/नृत्य), अग्नि नृत्य (जसनाथी संप्रदाय)।
92. चिड़ावा के नानू राम किस ख्याल के सबसे प्रमुख कलाकार हैं?
(A) जयपुरी ख्याल
(B) शेखावाटी ख्याल
(C) कुचामनी ख्याल
(D) हेला ख्याल
[span_12](start_span)
उत्तर: (B) शेखावाटी ख्याल[span_12](end_span)
व्याख्या: नानू राम और दुलिया राणा शेखावाटी ख्याल के प्रसिद्ध कलाकार हैं।
93. सूची I (आभूषण) का मिलान सूची II (अंग) से कीजिए:
a. छैलकड़ी — I. ऊंगलियाँ
b. नरमुख — II. पाँव
c. खड़वास — III. हाथ
d. मूंदड़ियां — IV. कान
सही कूट चुनें:
(A) a-IV, b-III, c-II, d-I
(B) a-I, b-II, c-IV, d-III
(C) a-II, b-III, c-I, d-IV
(D) a-III, b-I, c-II, d-IV
[span_13](start_span)
उत्तर: (A) a-IV, b-III, c-II, d-I[span_13](end_span)
व्याख्या: छैलकड़ी (कान), नरमुख (हाथ), खड़वास (पाँव), मूंदड़ियां (हाथ की अंगुली)।
94. राजस्थान में श्री मनसापूर्ण करणी माता मंदिर के पास कौन सी झील स्थित है?
(A) पुष्कर झील
(B) सुरज ताल
(C) दूध तलाई झील
(D) वरुण सागर झील
[span_14](start_span)
उत्तर: (C) दूध तलाई झील[span_14](end_span)
व्याख्या: उदयपुर में पिछोला झील के किनारे दूध तलाई और मछली मगरा पहाड़ी पर मनसापूर्ण करणी माता मंदिर स्थित है (जहाँ रोपवे भी है)।
95. निम्नलिखित में से कौन-सा मेला भारत का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला है?
(A) नागौर मेला
(B) बीकानेर ऊँट मेला
(C) पुष्कर मेला
(D) सोनपुर मेला
[span_15](start_span)
उत्तर: (A) नागौर मेला[span_15](end_span)
व्याख्या: सोनपुर (बिहार) के बाद नागौर का पशु मेला भारत का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है।
96. कला स्वरूप का मिलान क्षेत्र से कीजिए:
a. ब्लू पोटरी — I. प्रतापगढ़
b. थेवा कला — II. किशनगढ़
c. फड़ चित्रकारी — III. जयपुर
d. बनी-ठनी — IV. भीलवाड़ा
सही कूट चुनें:
(A) a-III, b-I, c-IV, d-II
(B) a-II, b-III, c-I, d-IV
(C) a-III, b-IV, c-I, d-II
(D) a-I, b-II, c-III, d-IV
[span_16](start_span)
उत्तर: (A) a-III, b-I, c-IV, d-II[span_16](end_span)
व्याख्या: ब्लू पोटरी (जयपुर), थेवा कला (प्रतापगढ़), फड़ (भीलवाड़ा/शाहपुरा), बनी-ठनी (किशनगढ़)।
97. सबसे तेज़ प्रकार के कंप्यूटर, जो अक्सर विशेष संचालन और बड़े गणितीय गणनाओं के लिए उपयोग किए जाते हैं, कौन से होते हैं?
(A) पीडीए
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) अल्ट्रा प्रो कंप्यूटर
(D) सुपरकंप्यूटर
[span_17](start_span)
उत्तर: (D) सुपरकंप्यूटर[span_17](end_span)
व्याख्या: सुपरकंप्यूटर सबसे तेज होते हैं और इनका उपयोग वैज्ञानिक गणनाओं, मौसम पूर्वानुमान आदि में होता है।
98. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार नहीं है?
(A) यूनिक्स
(B) ओपेरा
(C) उबंटू
(D) मैकओएस
[span_18](start_span)
उत्तर: (B) ओपेरा[span_18](end_span)
व्याख्या: ओपेरा (Opera) एक वेब ब्राउज़र है, जबकि यूनिक्स, उबंटू और मैकओएस ऑपरेटिंग सिस्टम हैं।
99. निम्नलिखित में से कौन सा कंप्यूटर की प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) का प्रकार नहीं है?
(A) डीआरएएम (DRAM)
(B) एचडीडी (HDD)
(C) पीआरओएम (PROM)
(D) एसआरएएम (SRAM)
[span_19](start_span)[span_20](start_span)
उत्तर: (B) एचडीडी (HDD)[span_19](end_span)[span_20](end_span)
व्याख्या: HDD (Hard Disk Drive) सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Storage) है। बाकी सभी RAM/ROM के प्रकार हैं जो प्राइमरी मेमोरी हैं।
100. एक दुकानदार ने कुल ₹ 60,000 में दो वस्तुएँ खरीदी। उसने एक वस्तु को 25% लाभ पर और दूसरी को 15% हानि पर बेचा। इस प्रकार उसे कुल मिलाकर 4% लाभ हुआ। लाभ पर बेची गई वस्तु का क्रय मूल्य क्या है?
(A) 30,000
(B) 29,800
(C) 29,200
(D) 28,500
[span_21](start_span)
उत्तर: (D) 28,500[span_21](end_span)
व्याख्या:
माना लाभ वाली वस्तु का CP = x, दूसरी का = 60000 - x
0.25x - 0.15(60000 - x) = 0.04(60000)
0.25x - 9000 + 0.15x = 2400
0.40x = 11400 => x = 28,500।
101. राधिका ने एक वस्तु उसके अंकित मूल्य पर 20% छूट के साथ खरीदी। उसने इसे ₹ 32,480 में बेचकर ₹ 4,800 का लाभ प्राप्त किया। वस्तु का अंकित मूल्य है:
(A) 37,280
(B) 29,824
(C) 34,600
(D) 36,525
[span_22](start_span)[span_23](start_span)
उत्तर: (C) 34,600[span_22](end_span)[span_23](end_span)
व्याख्या:
विक्रय मूल्य (SP) = 32,480, लाभ = 4,800
क्रय मूल्य (CP) = SP - लाभ = 32480 - 4800 = 27,680
अंकित मूल्य (MP) पर 20% छूट => CP = 80% of MP
27680 = 0.8 × MP => MP = 27680 / 0.8 = 34,600।
102. क्रमिक बट्टों (Discounts) 25%, 20% और 10% के समतुल्य एकल बट्टा ज्ञात करें।
(A) 55%
(B) 50%
(C) 46%
(D) 42%
[span_24](start_span)[span_25](start_span)
उत्तर: (C) 46%[span_24](end_span)[span_25](end_span)
व्याख्या:
100 पर 25% छूट = 75
75 पर 20% छूट = 75 - 15 = 60
60 पर 10% छूट = 60 - 6 = 54
कुल छूट = 100 - 54 = 46%।
103. एक आयत की भुजाओं में 5:3 का अनुपात है तथा आयत का परिमाप 80 सेमी है। यदि आयत की लंबी भुजा 20% बढ़ा दी जाए और दूसरी भुजा 40% बढ़ा दी जाए, तो नए आयत का परिमाप क्या है?
(A) 100 सेमी
(B) 102 सेमी
(C) 106 सेमी
(D) 104 सेमी
[span_26](start_span)[span_27](start_span)
उत्तर: (B) 102 सेमी[span_26](end_span)[span_27](end_span)
व्याख्या:
2(5x + 3x) = 80 => 16x = 80 => x = 5
लंबाई = 25, चौड़ाई = 15
नई लंबाई = 25 × 1.2 = 30
नई चौड़ाई = 15 × 1.4 = 21
नया परिमाप = 2(30 + 21) = 2(51) = 102 सेमी।
104. 1.1 किमी और 0.9 किमी लंबी दो रेलगाड़ियाँ क्रमशः 60 किमी/घंटा और 90 किमी/घंटा की गति से परस्पर विपरीत दिशाओं में दौड़ रही हैं। दोनों रेलगाड़ियों को एक दूसरे को पार करने में लगने वाला समय (सेकंड में) है:
(A) 22
(B) 120
(C) 48
(D) 27
[span_28](start_span)[span_29](start_span)
उत्तर: (C) 48[span_28](end_span)[span_29](end_span)
व्याख्या:
कुल दूरी = 1.1 + 0.9 = 2.0 किमी = 2000 मीटर
विपरीत दिशा में सापेक्ष चाल = 60 + 90 = 150 किमी/घंटा = 150 × 5/18 = 125/3 मी/से
समय = दूरी / चाल = 2000 / (125/3) = (2000 × 3) / 125 = 16 × 3 = 48 सेकंड।
105. एक व्यक्ति अपनी कार यदि 30 किमी/घंटा की गति से चलाए, तो वह अपने कार्यालय 15 मिनट देरी से पहुंचता है और यदि 40 किमी/घंटा की गति से चलाए, तो वह 5 मिनट देरी से पहुंचता है। यदि उसे समय पर कार्यालय पहुंचना है, तो कार की गति (किमी/घंटा में) क्या होनी चाहिए?
(A) 46
(B) 48
(C) 50
(D) 52
[span_30](start_span)[span_31](start_span)
उत्तर: (B) 48[span_30](end_span)[span_31](end_span)
व्याख्या:
दूरी = (S1 × S2)/(S1 - S2) × (समयांतर)
दूरी = (30 × 40)/10 × (10/60) = 20 किमी
सही समय = (20/30) घंटा - 15 मिनट = 40 मिनट - 15 मिनट = 25 मिनट
आवश्यक चाल = दूरी / समय = 20 / (25/60) = (20 × 60) / 25 = 48 किमी/घंटा।
106. A और B ने 4:5 के अनुपात में निवेश करके साझेदारी शुरू की। 3 महीने बाद, A ने अपने निवेश का 1/4 भाग निकाल लिया और B ने अपने निवेश का 1/5 भाग निकाल लिया। उन्होंने 10 महीने बाद ₹ 6,080 के लाभ को बाँट लिया। लाभ में A का भाग है:
(A) 2,640
(B) 2,655
(C) 2,635
(D) 2,771
[span_32](start_span)[span_33](start_span)
उत्तर: (A) 2,640[span_32](end_span)[span_33](end_span)
व्याख्या:
A का निवेश = (4x × 3) + (3x × 7) = 12x + 21x = 33x
B का निवेश = (5x × 3) + (4x × 7) = 15x + 28x = 43x
अनुपात = 33 : 43, कुल = 76
A का हिस्सा = (33/76) × 6080 = 33 × 80 = 2,640।
107. Choose the most appropriate Passive Voice:
"My father gifted a Rolex watch to me on my birthday."
(A) On my birthday a Rolex watch gifted to me by my father.
(B) My father on my birthday gifted me a Rolex watch.
(C) A Rolex watch gifted to me by my father on my birthday.
(D) I was gifted a Rolex watch by my father on my birthday.
[span_34](start_span)[span_35](start_span)
उत्तर: (D) I was gifted a Rolex watch by my father on my birthday.[span_34](end_span)[span_35](end_span)
व्याख्या: Active Voice Past Indefinite में है, इसलिए Passive Voice में 'was/were + V3' का प्रयोग होगा।
108. Fill in the blank with appropriate determiner:
"One is instructed to look after ______ belongings in the temple premises."
(A) its
(B) your
(C) one's
(D) my
[span_36](start_span)[span_37](start_span)
उत्तर: (C) one's[span_36](end_span)[span_37](end_span)
व्याख्या: Subject 'One' के लिए Possessive case 'one's' होता है।
109. Change to Indirect Speech:
Jenny said, "We have lived in China for five years."
(A) Jenny said that they had lived in China for five years.
(B) Jenny told that they lived in China for the last five years.
(C) Jenny narrated that they had lived in China since five years.
(D) Jenny said that she had been living in China for five years.
[span_38](start_span)[span_39](start_span)
उत्तर: (A) Jenny said that they had lived in China for five years.[span_38](end_span)[span_39](end_span)
व्याख्या: Present Perfect Tense (have lived) को Past Perfect Tense (had lived) में बदला जाता है और 'We' को 'they' में।
110. Fill in the blank:
"I _______ along the street when suddenly I heard footsteps behind me. Somebody _______ me."
(A) am walking, followed
(B) were walking, was following
(C) was walking, was following
(D) will walk, is following
[span_40](start_span)[span_41](start_span)
उत्तर: (C) was walking, was following[span_40](end_span)[span_41](end_span)
व्याख्या: दोनों क्रियाएं भूतकाल में निरंतरता (Past Continuous) दर्शा रही हैं।
111. Arrange to form a meaningful sentence:
1. the light from
2. seemed to
3. him
4. the room
5. dazzle
(A) 15324
(B) 12435
(C) 14253
(D) 14532
[span_42](start_span)[span_43](start_span)
उत्तर: (C) 14253[span_42](end_span)[span_43](end_span)
व्याख्या: Correct sentence: "The light from the room seemed to dazzle him."
112. Fill in the blank:
"You will not get the prize ______ you deserve it."
(A) if
(B) unless
(C) when
(D) else
[span_44](start_span)[span_45](start_span)
उत्तर: (B) unless[span_44](end_span)[span_45](end_span)
व्याख्या: 'Unless' का अर्थ है 'यदि नहीं', जो यहाँ शर्त (Condition) को पूरा करता है।
113. Identify the error:
"Devaki reached on the station well in time."
(A) Devaki
(B) reached
(C) on the station
(D) well in time
[span_46](start_span)[span_47](start_span)
उत्तर: (C) on the station[span_46](end_span)[span_47](end_span)
व्याख्या: 'Reach' के बाद प्रायः किसी Preposition (on/at) का प्रयोग नहीं होता है। सही वाक्य "reached the station" होगा।
114. Fill in the blank:
"The rise and fall of the tides ______ due to lunar influence."
(A) are
(B) have
(C) is
(D) happen
[span_48](start_span)[span_49](start_span)
उत्तर: (C) is[span_48](end_span)[span_49](end_span)
व्याख्या: 'The rise and fall' एक एकल विचार (Single idea) को व्यक्त करता है, इसलिए Singular Verb 'is' का प्रयोग होगा।
115. राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धित (GSVA) 2024-25 में वर्तमान कीमतों पर सबसे बड़ा हिस्सा किस क्षेत्र का है?
(A) कृषि
(B) सेवा क्षेत्र
(C) उद्योग
(D) खनन
[span_50](start_span)[span_51](start_span)
उत्तर: (B) सेवा क्षेत्र[span_50](end_span)[span_51](end_span)
व्याख्या: राजस्थान की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक रहता है।
116. सूची I (संस्थान) का मिलान सूची II (शहर) से कीजिए:
a. CAZRI — I. जैसलमेर
b. Fossil Park — II. बीकानेर
c. RFWTI — III. जोधपुर
d. SKRAU — IV. जयपुर
सही कूट चुनें:
(A) a-II, b-I, c-III, d-IV
(B) a-III, b-I, c-IV, d-II
(C) a-III, b-II, c-I, d-IV
(D) a-IV, b-III, c-II, d-I
[span_52](start_span)[span_53](start_span)
उत्तर: (B) a-III, b-I, c-IV, d-II[span_52](end_span)[span_53](end_span)
व्याख्या: काजरी (जोधपुर), फॉसिल पार्क (आकल, जैसलमेर), RFWTI (राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान - जयपुर), SKRAU (स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय - बीकानेर)।
117. राजस्थान में SEZ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) के विकास के लिए निम्नलिखित में से कौनसा निकाय जिम्मेदार है?
(A) RIICO
(B) SEBI
(C) IIRC
(D) SIDBI
[span_54](start_span)[span_55](start_span)
उत्तर: (A) RIICO[span_54](end_span)[span_55](end_span)
व्याख्या: RIICO (राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम) राज्य में औद्योगिक विकास और SEZ के लिए शीर्ष संस्था है।
118. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में एक एग्रो फूड पार्क स्थापित किया गया है?
(A) भरतपुर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) अलवर
[span_56](start_span)[span_57](start_span)
उत्तर: (D) अलवर[span_56](end_span)[span_57](end_span)
व्याख्या: राजस्थान में कोटा, जोधपुर, श्रीगंगानगर और अलवर में एग्रो फूड पार्क स्थापित हैं।
119. राजस्थान का निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम से सम्बंधित नहीं है?
(A) अजमेर
(B) भीलवाड़ा
(C) चित्तौड़गढ़
(D) कोटा
[span_58](start_span)[span_59](start_span)
उत्तर: (D) कोटा[span_58](end_span)[span_59](end_span)
व्याख्या: मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम 5 जिलों (अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, चित्तौड़गढ़, राजसमंद) में संचालित है। कोटा इसमें शामिल नहीं है।
120. गोरा और बादल चित्तौड़ के किस शासक के सेनापति थे?
(A) बप्पा रावल
(B) रतन सिंह
(C) जैत्र सिंह
(D) महाराणा लाखा
[span_60](start_span)[span_61](start_span)
उत्तर: (B) रतन सिंह[span_60](end_span)[span_61](end_span)
व्याख्या: गोरा और बादल चित्तौड़ के रावल रतन सिंह के वीर सेनापति थे, जिन्होंने अलाउद्दीन खिलजी के विरुद्ध युद्ध में बलिदान दिया।
121. राजस्थान में हिंदुओं द्वारा तेजाजी के अलावा किस अन्य लोक देवता को 'नागराजा' के रूप में पूजा जाता है?
(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) मल्लीनाथजी
(D) रामदेवजी
[span_0](start_span)
उत्तर: (A) गोगाजी[span_0](end_span)
व्याख्या: गोगाजी को 'सांपों के देवता' या 'नागराज' के अवतार के रूप में पूजा जाता है। तेजाजी भी सांपों के देवता माने जाते हैं।
122. सूची I (पंथ/सम्प्रदाय) का मिलान सूची II (संस्थापक) से कीजिए:
a. बिश्नोई पंथ — I. गुरु जम्भेश्वर
b. निरंजनी पंथ — II. कृष्णदास पायहारी
c. चरणदास पंथ — III. चरणदास जी
d. रामानुज (गलता जी) — IV. संत हरिदास
(सही मिलान के लिए कूट का चयन करें, प्रश्न में क्रम थोड़ा अलग दिया गया है)
(A) a-I, b-II, c-III, d-IV
(B) a-II, b-I, c-IV, d-III
(C) a-I, b-IV, c-III, d-II
(D) a-IV, b-I, c-III, d-II
[span_1](start_span)
उत्तर: (C) a-I, b-IV, c-III, d-II[span_1](end_span)
व्याख्या: बिश्नोई (जांभोजी), निरंजनी (संत हरिदास - गाढा डीडवाना), चरणदास (चरणदास जी - दिल्ली), रामानुज/गलता पीठ (कृष्णदास पयहरी)।
123. राजस्थान में किसे "बाणासुर का शहीद" के नाम से जाना जाता है?
(A) सी.एच.एम. पीरू सिंह
(B) नायक जादूनाथ सिंह
(C) करम सिंह
(D) मेजर शैतान सिंह
[span_2](start_span)
उत्तर: (D) मेजर शैतान सिंह[span_2](end_span)
व्याख्या: परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी (जोधपुर) को 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई में अदम्य साहस के लिए जाना जाता है। बाणासुर (जोधपुर) उनका पैतृक गांव था।
124. राजस्थान के किस किले को सुदर्शनगढ़ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) नाहरगढ़
(B) जयगढ़
(C) तारागढ़ (बूंदी)
(D) जूनागढ़
[span_3](start_span)
उत्तर: (A) नाहरगढ़[span_3](end_span)
व्याख्या: जयपुर स्थित नाहरगढ़ किले का मूल नाम सुदर्शनगढ़ था।
125. राजस्थान के किस किले में राजा द्वारा अपनी रानियों के लिए बनवाए गए नौ एक जैसे कमरे (महल) मिलते हैं?
(A) रणथंभौर किला
(B) चूरू किला
(C) नाहरगढ़ किला
(D) मेहरानगढ़ किला
[span_4](start_span)
उत्तर: (C) नाहरगढ़ किला[span_4](end_span)
व्याख्या: सवाई माधोसिंह द्वितीय ने नाहरगढ़ किले में अपनी 9 पासवानों (रानियों) के लिए एक जैसे 9 महलों का निर्माण करवाया था।
126. राजस्थान के किस स्थान पर जसवंत थड़ा स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
[span_5](start_span)
उत्तर: (B) जोधपुर[span_5](end_span)
व्याख्या: जसवंत थड़ा को 'राजस्थान का ताज महल' कहा जाता है। इसका निर्माण सरदार सिंह ने अपने पिता जसवंत सिंह द्वितीय की याद में जोधपुर में करवाया था।
127. मार्च 2025 में किस देश ने ब्रिक्स (BRICS) यूथ काउंसिल एंटरप्रेन्योरशिप वर्किंग ग्रुप मीटिंग के 7वें संस्करण की मेज़बानी की?
(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) भारत
(D) दक्षिण अफ्रीका
[span_6](start_span)
उत्तर: (C) भारत[span_6](end_span)
व्याख्या: (काल्पनिक/भविष्य का प्रश्न) उत्तर कुंजी के अनुसार भारत ने इसकी मेजबानी की।
128. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 का विषय (Theme) क्या है?
(A) स्वास्थ्य और कल्याण के लिए योग
(B) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
(C) शांति और सद्भाव के लिए योग
(D) एक बेहतर कल के लिए योग
[span_7](start_span)
उत्तर: (B) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for One Earth, One Health)[span_7](end_span)
व्याख्या: उत्तर कुंजी के अनुसार विकल्प B सही है।
129. सूची I (थल सेना रैंक) का मिलान सूची II (वायु सेना समकक्ष रैंक) से कीजिए:
a. सुबेदार — I. फ्लाइट लेफ्टिनेन्ट
b. कैप्टन — II. ग्रुप कैप्टन
c. ब्रिगेडियर — III. वारंट ऑफिसर
d. कर्नल — IV. एयर कोमोडोर
सही कूट चुनें:
(A) a-II, b-III, c-I, d-IV
(B) a-I, b-II, c-IV, d-III
(C) a-III, b-I, c-IV, d-II
(D) a-IV, b-I, c-II, d-III
[span_8](start_span)
उत्तर: (C) a-III, b-I, c-IV, d-II[span_8](end_span)
व्याख्या: सही सुमेलन: सुबेदार = वारंट ऑफिसर (JCO Rank), कैप्टन = फ्लाइट लेफ्टिनेन्ट, कर्नल = ग्रुप कैप्टन, ब्रिगेडियर = एयर कोमोडोर।
130. द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास इंद्र-2025 भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है?
(A) रूस
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) नेपाल
[span_9](start_span)
उत्तर: (A) रूस[span_9](end_span)
व्याख्या: 'इंद्र' (INDRA) भारत और रूस के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है।
131. निम्न में से कौन-से राज्य ने 2025 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 7वें संस्करण की मेज़बानी की?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार
[span_10](start_span)
उत्तर: (D) बिहार[span_10](end_span)
व्याख्या: (काल्पनिक/भविष्य का प्रश्न) उत्तर कुंजी के अनुसार बिहार ने 7वें संस्करण की मेजबानी की।
132. 'बहुत निराश हो जाना' इस अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा है-
(A) आग-बबूला होना
(B) ईद का चाँद होना
(C) कमर बाँधना
(D) कमर टूटना
[span_11](start_span)
उत्तर: (D) कमर टूटना[span_11](end_span)
व्याख्या: कमर टूटना मुहावरे का अर्थ है बेसहारा होना या बहुत अधिक निराश/हताश हो जाना।
133. 'आधी छोड़ सारी को धावै, आधी मिले न सारी पावै' लोकोक्ति का उचित अर्थ होगा:
(A) आधी वस्तु छोड़ देने पर पूरी वस्तु का मिल जाना।
(B) आधा काम बीच में छोड़ देना।
(C) अधिक लालची व्यक्ति को कुछ भी नहीं मिलता।
(D) लालची व्यक्ति सब कुछ पा जाता है।
[span_12](start_span)
उत्तर: (C) अधिक लालची व्यक्ति को कुछ भी नहीं मिलता।[span_12](end_span)
134. 'AFFIDAVIT' शब्द के लिए हिन्दी में उचित पारिभाषिक शब्द होगा:
(A) भत्ता
(B) मात्रा
(C) शपथ-पत्र
(D) राशि
[span_13](start_span)
उत्तर: (C) शपथ-पत्र[span_13](end_span)
135. Complete the idiom:
"The company ______ for the hardship of the workers during the strike by distributing food coupons and cash."
(A) nipped in the bud
(B) paid lip service
(C) put the cart before the horse
(D) made amends
[span_14](start_span)
उत्तर: (D) made amends[span_14](end_span)
व्याख्या: 'Make amends' का अर्थ है हर्जाना भरना या गलती सुधारना।
136. Choose the antonym for "Frugality":
(A) goodwill
(B) ridicule
(C) lucky
(D) extravagance
[span_15](start_span)
उत्तर: (D) extravagance[span_15](end_span)
व्याख्या: Frugality (मितव्ययिता/कंजूसी) का विलोम Extravagance (फिजूलखर्ची) है।
137. Fill in the blank:
"I'm afraid you may be ______ for a bit of a shock."
(A) out
(B) on
(C) in
(D) over
[span_16](start_span)
उत्तर: (C) in[span_16](end_span)
व्याख्या: Phrasal verb 'be in for' का अर्थ है 'किसी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता है'।
138. Fill in the blank with modal:
"She wondered whether it ______ be true."
(A) will
(B) could
(C) can
(D) shall
[span_17](start_span)
उत्तर: (B) could[span_17](end_span)
व्याख्या: Past tense (wondered) के कारण 'can' का Past form 'could' उपयुक्त है, जो संभावना (possibility) दर्शाता है।
139. 'पौराणिक' शब्द में प्रत्यय है-
(A) पौर
(B) क
(C) णिक
(D) इक
[span_18](start_span)
उत्तर: (D) इक[span_18](end_span)
व्याख्या: पुराण + इक = पौराणिक। (जब 'इक' प्रत्यय जुड़ता है तो प्रथम स्वर 'उ' का 'औ' हो जाता है)।
140. निम्नलिखित में कौनसा 'समुद्र' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) सागर
(B) अंबुधि
(C) वारिधि
(D) नीरद
[span_19](start_span)
उत्तर: (D) नीरद[span_19](end_span)
व्याख्या: 'नीरद' (नीर देने वाला) बादल का पर्यायवाची है। बाकी सभी समुद्र के हैं।
141. 'चतुर' का पर्यायवाची शब्द होगा-
(A) पर्ण
(B) पटकी
(C) पटु
(D) पाटल
[span_20](start_span)
उत्तर: (C) पटु[span_20](end_span)
व्याख्या: पटु, दक्ष, निपुण, प्रवीण, नागर आदि चतुर के पर्यायवाची हैं।
142. 'अथ' का उचित विलोम शब्द होगा-
(A) प्रारम्भ
(B) आदि
(C) मध्य
(D) इति
[span_21](start_span)
उत्तर: (D) इति[span_21](end_span)
व्याख्या: अथ (आरंभ) का विलोम इति (समाप्ति) होता है।
143. 'आर्द्र' शब्द का उचित विलोम है-
(A) गीला
(B) वाष्प
(C) शुष्क
(D) शीतल
[span_22](start_span)
उत्तर: (C) शुष्क[span_22](end_span)
व्याख्या: आर्द्र (नम/गीला) का विलोम शुष्क (सूखा) होता है।
144. 'तुरंग-तरंग' शब्द युग्म का उचित अर्थ निम्न होगा-
(A) तीरंदाजी मैदान
(B) अंग-रंग
(C) घोड़ा-लहर
(D) तीर-लहर
[span_23](start_span)
उत्तर: (C) घोड़ा-लहर[span_23](end_span)
व्याख्या: तुरंग का अर्थ 'घोड़ा' और तरंग का अर्थ 'लहर' होता है।
145. 'अवलंब-अविलंब' शब्द युग्म का सही अर्थ होगा-
(A) विलम्ब-विलास
(B) विराम-अविराम
(C) देरी-शीघ्रता
(D) सहारा-शीघ्र
[span_24](start_span)
उत्तर: (D) सहारा-शीघ्र[span_24](end_span)
व्याख्या: अवलंब = सहारा, अविलंब = बिना देर किए (शीघ्र)।
146. विंडोज़ या लिनक्स में कंप्यूटर स्क्रीन पर टाइप करते समय कर्सर के दाएं ओर के अक्षर को हटाने (डिलीट) के लिए कौन सी कीबोर्ड कुंजी उपयोग की जाती है?
(A) बैकस्पेस
(B) डिलीट
(C) टैब
(D) शिफ्ट
[span_25](start_span)
उत्तर: (B) डिलीट[span_25](end_span)
व्याख्या: 'Delete' की (Key) कर्सर के दाईं ओर के अक्षर को हटाती है, जबकि 'Backspace' बाईं ओर के अक्षर को हटाती है।
147. निम्नलिखित कंप्यूटर संबंधित शब्दों का मिलान उदाहरणों से कीजिए:
a. URL — I. https://www.india.gov.in (क्रम बदला हुआ)
b. IP Address — II. 192.158.1.38
c. फाइल नाम — III. report.docx
d. ई-मेल — IV. [email protected]
(सही कूट चुनें - प्रश्न में दिए गए विकल्पों के अनुसार)
(A) a-III, b-IV, c-I, d-II
(B) a-II, b-III, c-IV, d-I
(C) a-I, b-III, c-II, d-IV
(D) a-IV, b-I, c-III, d-II
[span_26](start_span)
उत्तर: (A) a-III, b-IV, c-I, d-II[span_26](end_span)
व्याख्या: प्रश्न के सूची I और II के सही मिलान के आधार पर: URL (https...), IP (192...), File (docx), Email (@yahoo.com)।
148. निम्नलिखित में से कौन सा एमएस वर्ड पर स्टैण्डर्ड पैराग्राफ अलाइनमेंट टेक्स्ट शैली नहीं है?
(A) अलाइन लेफ्ट
(B) जस्टिफाई
(C) टॉप लेफ्ट
(D) सेंटर
[span_27](start_span)
उत्तर: (C) टॉप लेफ्ट[span_27](end_span)
व्याख्या: MS Word में Left, Right, Center और Justify एलाइनमेंट होते हैं। 'Top Left' एलाइनमेंट नहीं होता।
149. कंप्यूटर मेमोरी में 4 बिट्स बराबर होता है:
(A) 1024 बाइट्स
(B) 2 किलो बाइट्स
(C) 1 निबल
(D) 1 एमबी
[span_28](start_span)
उत्तर: (C) 1 निबल[span_28](end_span)
व्याख्या: 4 बिट्स = 1 निबल (Nibble), 8 बिट्स = 1 बाइट।
150. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साइबर सुरक्षा खतरा नहीं है?
(A) फायरवॉल
(B) ट्रोजन हॉर्स
(C) फिशिंग
(D) डेनियल ऑफ़ सर्विस
[span_29](start_span)
उत्तर: (A) फायरवॉल[span_29](end_span)
व्याख्या: फायरवॉल (Firewall) एक सुरक्षा तंत्र है जो नेटवर्क को सुरक्षित रखता है, यह कोई खतरा (Threat) नहीं है। बाकी सभी (ट्रोजन, फिशिंग, DoS) साइबर खतरे हैं।
151. 1517 में खातोली के युद्ध में राणा सांगा ने किसे पराजित किया था?
(A) सुल्तान मुजफ्फर
(B) इब्राहिम लोदी
(C) सुल्तान नसीरुद्दीन
(D) बहलोल लोदी
[span_30](start_span)
उत्तर: (B) इब्राहिम लोदी[span_30](end_span)
व्याख्या: खातोली (कोटा) के युद्ध (1517) में मेवाड़ के राणा सांगा ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को हराया था।
152. अटल भूजल योजना को किस अंतरराष्ट्रीय संगठन की वित्तीय सहायता से लागू किया जा रहा है?
(A) ह्युमन राइट्स वॉच
(B) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(C) विश्व बैंक
(D) यूनेस्को
[span_31](start_span)
उत्तर: (C) विश्व बैंक[span_31](end_span)
व्याख्या: अटल भूजल योजना भारत सरकार और विश्व बैंक (50:50) की सहायता से चलाई जा रही है।
153. राजस्थान की आर्थिक समीक्षा 2024-25 के अनुसार, "मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना" के अंतर्गत पुरुष लाभार्थियों को कितना बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है?
(A) 5000
(B) 4500
(C) 3000
(D) 4000
[span_32](start_span)
उत्तर: (D) 4000[span_32](end_span)
व्याख्या: इस योजना के तहत पुरुष पात्रों को ₹4000 और महिला/दिव्यांग/ट्रांसजेंडर को ₹4500 प्रतिमाह भत्ता दिया जाता है।
154. किस स्वतंत्रता सेनानी ने ब्रिटिश के खिलाफ विद्रोह आयोजित किया और उन्हें टोडगढ़ किले में चार साल की सजा सुनाई गई?
(A) सागरमल गोपा
(B) प्रताप सिंह बहारत
(C) राव गोपाल सिंह खरवा
(D) दौलत मल भंडारी
[span_33](start_span)
उत्तर: (C) राव गोपाल सिंह खरवा[span_33](end_span)
व्याख्या: सशस्त्र क्रांति के आरोप में राव गोपाल सिंह खरवा और विजय सिंह पथिक को टोडगढ़ जेल में नजरबंद किया गया था।
155. उस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का नाम बताइए, जो प्रथम लोकसभा के सदस्य भी थे?
(A) दौलत मल भंडारी
(B) बलवंत सिंह मेहता
(C) अर्जुन लाल सेठी
(D) जमना लाल बजाज
[span_34](start_span)
उत्तर: (A) दौलत मल भंडारी[span_34](end_span)
व्याख्या: जस्टिस दौलत मल भंडारी एक स्वतंत्रता सेनानी थे, जो पहली लोकसभा के सदस्य बने और बाद में राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे।
156. माउंट किलिमंजारो निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) अफ्रीका
[span_35](start_span)
उत्तर: (D) अफ्रीका[span_35](end_span)
व्याख्या: माउंट किलिमंजारो (तंजानिया) अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है।
157. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप से मकर रेखा (Tropic of Capricorn) नहीं गुजरती है?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
[span_36](start_span)
उत्तर: (C) उत्तरी अमेरिका[span_36](end_span)
व्याख्या: मकर रेखा (23½° S) दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से गुजरती है, लेकिन उत्तरी अमेरिका से नहीं गुजरती (वहाँ से कर्क रेखा और आर्कटिक वृत्त गुजरते हैं)।
158. निम्नलिखित में से कौन सा वृक्ष गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा में टिकाऊ कठोर लकड़ी प्रदान करता है?
(A) सुंदरी
(B) सागौन
(C) साल
(D) देवदार
[span_37](start_span)
उत्तर: (A) सुंदरी[span_37](end_span)
व्याख्या: सुंदरवन डेल्टा का नाम 'सुंदरी' वृक्ष के नाम पर पड़ा है, जो यहाँ बहुतायत में पाया जाता है और इसकी लकड़ी कठोर व टिकाऊ होती है।
159. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) मणिपुर
(B) उत्तराखंड
(C) मिजोरम
(D) राजस्थान
[span_38](start_span)
उत्तर: (B) उत्तराखंड[span_38](end_span)
व्याख्या: जिम कॉर्बेट भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है (स्थापना 1936, पुराना नाम हैली नेशनल पार्क), जो उत्तराखंड के नैनीताल जिले में है।
160. निम्नलिखित में से कौनसा भारत में घटते वन्यजीव का कारण नहीं है?
(A) अनधिकृत शिकार
(B) जंगल की आग
(C) वन्यजीव का संरक्षण
(D) औद्योगीकरण
[span_39](start_span)
उत्तर: (C) वन्यजीव का संरक्षण[span_39](end_span)
व्याख्या: वन्यजीवों का संरक्षण (Conservation) उनकी संख्या बढ़ाने के लिए है, न कि घटाने के लिए। बाकी सभी (शिकार, आग, औद्योगीकरण) वन्यजीवों के ह्रास के कारण हैं।

Questions Navigation

Leave Test?

Your progress will be lost if you leave this page. Are you sure you want to exit?

Confirm Submission

You have attempted 0 of 120 questions.
120 questions are unattempted.

Test Results

4th Grade 10 Exam Pattern test Series - 01

0%
Score
0
Out of 200 Marks
0
Correct Answers
0
Incorrect Answers
0
Attempted
0%
Accuracy
0
Unattempted
0
Marked for Review

Detailed Breakdown

0 min
Time Taken
0 sec
Avg Time per Q
0
Positive Marks
0
Negative Marks
<

Post a Comment